Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए 48,698 नए केस, दिल्ली में 96 दिन बाद सबसे कम मौतें

ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 48,698 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,01,83,143 पर पहुंच गई है।

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 25 जून को कोरोना (Coronavirus) के चलते चार लोगों की मौत हुई। यहां 96 दिन बाद आया यह मौतों का सबसे कम आंकड़ा है।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 48 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 1 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 1,100 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 94 हजार के पार पहुंच गया है।

26 जून को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 48,698 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,01,83,143 पर पहुंच गई है।

25 जून 1975: 46 साल पहले इंदिरा गांधी ने लगाई थी इमरजेंसी, यहां जानें इनसाइड स्टोरी

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1,183 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,94,493 हो गई है। भारत में इस वक्त 5,95,565 एक्टिव मामले हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 91 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 64,818 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,91,93,085 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

जम्मू कश्मीर में होने वाली घुसपैठ पर लेफ्टिनेंट जनरल डीपी पांडे ने दिया बड़ा बयान, कही ये बात

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 25 जून को 17,45,809 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 25 जून तक कुल 40,18,11,892 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 25 जून को कोरोना (Coronavirus) के 115 नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इसके चलते चार लोगों की मौत हुई। यहां 96 दिन बाद आया यह मौतों का सबसे कम आंकड़ा है। शहर में पॉजिटिविटी रेट यानी संक्रमण दर 0.15 फीसदी रही। स्वास्थ्य बुलेटिन में यह जानकारी दी गई।

ये भी देखें-

दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की ओर से जारी ताजा बुलेटिन के मुताबक, दिल्ली में कोरोना के अबतक कुल 14,33,590 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं दिल्ली में अबतक कुल 14,06,958 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं। वहीं दिल्ली में कोरोना से अबतक कुल 24,952 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, दिल्ली में कोरोना के 1,680 सक्रिय मामले हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें