Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 4,01,078 नए केस, दिल्ली में 341 लोगों की मौत

भारत में कोरोना (Coronavirus) का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 18 लाख के पार पहुंच गए हैं।

Coronavirus

देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 18 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 4,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

भारत में कोरोना (Coronavirus) का कहर कम होने का नाम नहीं ले रहा है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 4 लाख से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 18 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 4,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2 लाख 38 हजार के पार पहुंच गया है।

8 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 4,01,078 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,18,92,676 पर पहुंच गई है।

भारत में कोरोना के कहर से निपटने के लिए अमेरिका ने बढ़ाया मदद का हाथ, उपराष्ट्रपति कमला हैरिस ने कही ये बात

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4,187 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 2,38,270 हो गई है। भारत में इस वक्त 37,23,446 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ 79 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3,18,609 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,79,30,960 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

झारखंड: सुरक्षाबलों ने बड़ी नक्सली योजना को किया विफल, हमले की योजना बना रहे 4 नक्सलियों को हथियार के साथ धर-दबोचा

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 16,73,46,544 लोगों को टीका लग चुका है। देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 7 मई को 18,08,344 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 7 मई तक कुल 30,04,10,043 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

ये भी देखें-

उधर, राजधानी दिल्ली (Delhi) में 7 मई को बीते 24 घंटे में 19,085 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 341 मरीजों की मौत हुई है। इस दौरान 19,085 मरीज ठीक हुए हैं। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी किए गए आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी में अब तक 12,92,867 लोग संक्रमित हुए हैं और 18,739 मरीजों की मौत हुई है। साथ ही 11,83,093 लोग इस महामारी से ठीक भी हुए हैं। इस समय राजधानी में 91,035 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें