Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में आए 37,154 नए केस, दिल्ली में दर्ज हुए इस साल के सबसे कम मामले

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 37 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 8 लाख के पार पहुंच गए हैं।

Coronavirus

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 11 जुलाई को कोरोना (Coronavirus) के 53 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 15 अप्रैल के बाद सबसे कम संख्या है।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 37 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 8 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 700 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 8 हजार के पार पहुंच गया है।

12 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 37,154 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,08,74,376 पर पहुंच गई है।

अल कायदा के निशाने पर उत्तर प्रदेश, आतंकी संगठन ने पहली बार रची राज्य में आतंकी हमले की साजिश

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 724 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,08,764 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,50,899 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 39,649 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,00,14,713 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

जम्मू एयर फोर्स स्टेशन ड्रोन हमले में खुलासा, पाक सेना की मदद से लश्कर के आतंकियों ने दिया हमले को अंजाम!

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 11 जुलाई को 14,32,343 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 11 जुलाई तक कुल 43,23,17,813 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 11 जुलाई को कोरोना (Coronavirus) के 53 नए मामले सामने आए, जो पिछले साल 15 अप्रैल के बाद सबसे कम संख्या है। इसके साथ ही यहां अब तक कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 14,35,083 हो गई है।सरकारी स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार, पॉजिटिविटी रेट 0.7 प्रतिशत रही।

ये भी देखें-

वहीं, 11 जुलाई को तीन और मौतों की सूचना के साथ, दिल्ली में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 25,015 तक पहुंच गई है। इसके अलावा, पिछले 24 घंटों में 99 मरीज और डिस्चार्ज हुए। अब राजधानी में कोरोना से ठीक होने वालों की कुल संख्या 14,09,325 हो गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें