Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में आए कोरोना के 3,29,942 नए मामले, दिल्ली में संक्रमण की रफ्तार हो रही कम

भारत में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 29 लाख के पार पहुंच गए हैं।

Coronavirus

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है। यहां 10 मई को लगातार 7वें दिन कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज हुई है।

भारत में कोरोना (Coronavirus) का कहर जारी है। देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 3 लाख से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 29 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 3,800 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2 लाख 49 हजार के पार पहुंच गया है।

11 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 3,29,942 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,29,92,517 पर पहुंच गई है।

छत्तीसगढ़: कांकेर में 8 लोगों की हत्यारोपी नक्सल दंपति ने किया सरेंडर, दोनों पर प्रशासन ने रखा था 7 लाख का इनाम

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3,876 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 2,49,992 हो गई है। भारत में इस वक्त 37,15,221 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ 90 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3,56,082 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,90,27,304 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

मदर्स डे पर मां ने शहीद बेटे की अर्थी को कंधा दिया तो रो पड़ा पूरा शहर, पिता ने दी मुखाग्नि

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 17,27,10,066 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 10 मई को 18,50,110 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 10 मई तक कुल 30,56,00,187 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की रफ्तार कम हो रही है। यहां 10 मई को लगातार 7वें दिन कोरोना के नए मामलों में गिरावट दर्ज हुई है। हालांकि, मौतों का आंकड़ा बढ़ा है। लेटेस्ट अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में दिल्ली में 12651 नए मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इससे ठीक एक दिन पहले 13,336 मामले सामने आए थे यानी एक दिन में 685 मामलों की गिरावट आई है।

कोरोना के खिलाफ जंग में भारत की सेनाएं सबसे आगे, रक्षा मंत्रालय ने 400 रिटायर्ड डॉक्टरों की ज्वाइनिंग का आदेश दिया

इसी दौरान 13,306 लोग ठीक भी हुए हैं। ऐसा दिल्ली में लगभग महीने भर बाद हुआ है जब लगातार तीसरे दिन 15 हजार से कम मामले सामने आए हैं। हालांकि बीते 24 घंट में 319 लोगों ने कोरोना से जान गंवाई है। जबकि इससे पहले यानी 8-9 मई को 273 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी।

ये भी देखें-

दिल्ली में अब तक 13,36,218 लोग कोरोना से संक्रमित हो चुके हैं। कुल 19,663 लोगों की मौत हो चुकी है. अब तक 12,31,297 लोग स्वस्थ्य हो चुके हैं। फिलहाल 85, 258 एक्टिव केस हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें