Coronavirus: भारत में घटे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में आए इतने नए केस

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 2 लाख 81 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 49 लाख के पार पहुंच गए हैं।

Coronavirus

File Photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमित मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। यहां एक बार फिर से 6,500 से कम नए संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 2 लाख 81 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 49 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 4,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2 लाख 74 हजार के पार पहुंच गया है।

17 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 2,81,386 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,49,65,463 पर पहुंच गई है।

सेना का उत्तरी कमान: चीन-पाक की हर साजिश को करता है नाकाम, मुसीबत में फंसे लोगों के लिए है देवदूत के समान

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4,106 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 2,74,390 हो गई है। भारत में इस वक्त 35,16,997 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3,78,741 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं।

आज लॉन्च होगी कोरोना के खिलाफ DRDO की दवा, इस तरह घोलकर पीने से मरीजों को मिलेगा कोविड से छुटकारा

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 18,04,57,579 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 16 मई को 15,73,515 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 16 मई तक कुल 31,64,23,658 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश की राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस के संक्रमित मामलों में पिछले कुछ दिनों से लगातार गिरावट देखी जा रही है। अब राजधानी में एक बार फिर से 6500 से कम नए संक्रमित मामलों की पुष्टि हुई है। साथ ही दिल्ली में अब तक 13,09,578 कोरोना मरीज रिकवर हो चुके हैं। हालांकि 21,506 लोगों की कोरोना से अब तक जान जा चुकी है।

ये भी देखें-

पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 6,456 नए कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की पुष्टि हुई है। इसके साथ ही दिल्ली में 9,706 कोरोना वायरस के मरीज रिकवर भी हुए हैं। वहीं राजधानी में पिछले 24 घंटों में 262 लोगों की कोरोना के कारण जान जा चुकी है। दिल्ली में अब एक्टिव कोरोना केस 62783 हैं। वहीं पॉजिटिविटी दर 10.40 फीसदी पर आ गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें