Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा हुआ 1 करोड़ 2 लाख के पार, दिल्ली में आए 757 नए केस

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 20 हजार से अधिक कोरोना मामले आए हैं। वहीं, 250 से अधिक मरीजों की इस महामारी से मौत हो गई है।

Coronavirus

File Photo

राजधानी दिल्ली में 27 दिसंबर को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 757 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां अब तक कुल 6,22,851 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है।

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के मामलों में कमी आ रही है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, देश में 20 हजार से अधिक कोरोना मामले आए हैं। वहीं, 250 से अधिक मरीजों की इस महामारी से मौत हो गई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से 28 दिसंबर को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में 20,021 नए संक्रमित मरीज आए हैं। वहीं, 279 लोग की कोरोना से मौत हो गई। भारत में कोरोना (Covid-19) के कुल मामले बढ़कर 1,02,07,871 हो गए हैं। इनमें से अब तक 1,47,901 लोगों को अपनी जान गंवानी पड़ी है।

Covid-19 Vaccine Trial: आज से 4 राज्यों में शुरू होगा टीकाकरण का मॉकड्रिल, 2-2 जिलों में होगा तैयारियों का ट्रायल

कुल एक्टिव केस घटकर 2 लाख 77 हजार पर आ गए। भारत में अभी एक्टिव 2,77,301 मामले हैं। बीते 24 घंटे में 21,131 मरीज कोरोना से ठीक भी हुए हैं। अब तक कुल 97,82,669 लोग कोरोना को मात देकर ठीक हो चुके हैं।

भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (ICMR) के मुताबिक, 27 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 16,88,18,054 कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 7,15,397 सैंपल कल यानी 27 दिसंबर को टेस्ट किए गए।

झारखंड: 10 लाख के इनामी नक्सली प्रशांत मांझी की गिरफ्तारी में था पत्नी का हाथ, ये है वजह

उधर, राजधानी दिल्ली में 27 दिसंबर को कोरोना वायरस (Coronavirus) के 757 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां अब तक कुल 6,22,851 कोरोना संक्रमितों की पुष्टि हुई है। वहीं, इस दौरान 16 लोगों की मौत हुई है। राजधानी में अब तक कोरोना वायरस से 10453 मरीजों की मौत हो चुकी है। इसी के साथ 939 मरीजों को स्वस्थ घोषित किया गया है और अब तक 6,05,685 मरीज स्वस्थ हो चुके हैं।

ये भी देखें-

राजधानी में अभी 6713 सक्रिय मरीज हैं। राजधानी में 27 दिसंबर को पॉजिटिविटी रेट 1.01 प्रतिशत रहा। वहीं, पिछले दस दिनों में मृत्यु दर 2.85 प्रतिशत दर्ज किया गया है। दिल्ली में 27 दिसंबर को 75,210 कोरोना जांच की गई हैं। इसमें 40,742 आरटी-पीसीआर जांच और 34,468 रैपिड एंटीजन जांच शामिल हैं। राजधानी में अब तक कुल 83,51,048 कोरोना जांच की गई हैं। 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें