Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1,04,66,595, दिल्ली में संक्रमण के मामलों में आई भारी कमी

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 16,311 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,66,595 पर पहुंच गई है।

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। यहां 0.51 फीसदी संक्रमण दर रिकॉर्ड की गई है।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 4 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 50 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 16 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 150 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

11 जनवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 16,311 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,04,66,595 पर पहुंच गई है।

जब एक माली की बात लाल बहादुर शास्त्री के लिए बन गई सीख, पढ़ें उनके बचपन का ये किस्सा

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 161 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,51,160 हो गई है। भारत में इस वक्त 2,22,526 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Update) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 19,299 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,00,92,909 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

DRDO ने नौसेना को सौंपी अनोखी स्वदेशी तकनीक, ड्रोन के लिए बेहद कारगर है ये लैंडिंग गियर

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 10 जनवरी को 6,59,209 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 10 जनवरी तक कुल 18,17,55,831 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण की दर अब तक के सबसे निचले स्तर पर पहुंच गई है। यहां 0.51 फीसदी संक्रमण दर रिकॉर्ड की गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटों में दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के 399 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कुल मरीजों की संख्या बढ़कर 6,30,200 हो गई है।

ये भी देखें-

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 12 मरीजों की कोरोना वायरस की वजह से मौत भी हुई है। दिल्ली में कुल मौत का आंकड़ा 10,678 पर पहुंच गया है। यहां एक्टिव मरीजों की संख्या 3468 है। पिछले 24 घंटों में 602 मरीज कोरोना संक्रमण से ठीक हो चुके हैं। राज्य में कोविड संक्रमण से ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 6,16,054 है। दिल्ली में 24 घंटों में कुल 77,600 टेस्ट हुए हैं। अब तक राज्य में कुल 93 लाख, 92 हजार, 354 सैंपल की जांच हो चुकी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें