Coronavirus: देश में 24 घंटे में आए कोरोना के 12,923 नए केस, दिल्ली में 2 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 8 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 55 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है।

Coronavirus

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 10 फरवरी को कोरोना (Coronavirus) के 127 नए मामले सामने आए। वहीं, 2 मरीजों की मौत हो गई। साथ ही संक्रमण दर 0.19 फीसद रही।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 8 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 55 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 12 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 100 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

11 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 12,923 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,08,71,294 पर पहुंच गई है।

UP: शाहजहांपुर में कासगंज जैसा मामला, छेड़खानी की शिकायत पर पहुंची पुलिस पर अपराधियों ने किया हमला

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 108 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,55,360 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,42,562 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 11,764 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,05,73,372 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 70,17,114 लोगों को टीका लग चुका है।

किसान आंदोलन: 12 तारीख को राजस्थान के टोल प्लाजों को कर मुक्त करेंगे किसान, 18 को देशभर में रेल रोको अभियान

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 10 फरवरी को 6,99,185 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 10 फरवरी तक कुल 20,40,23,840 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 10 फरवरी को कोरोना (Coronavirus) के 127 नए मामले सामने आए। वहीं, 2 मरीजों की मौत हो गई। साथ ही संक्रमण दर 0.19 फीसद रही। पिछले 24 घंटे में 131 मरीज ठीक हुए। दिल्ली में अब सक्रिय मरीजों की संख्या भी घटकर 1046 रह गई है।

ये भी देखें-

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 6,36,387 मामले सामने आए हैं। इनमें से छह लाख 6,24,457 मरीज अब तक ठीक हो चुके हैं। मौजूदा समय में मरीजों के ठीक होने की दर बढ़कर 98.12 फीसद हो गई है। वहीं, मृतकों की कुल संख्या 10,884 पहुंच गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें