Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए 12,143 नए केस, दिल्ली में 3 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 12,143 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,08,92,746 पर पहुंच गई है।

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 12 फरवरी को कोरोना (Coronavirus) के 141 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 3 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 8 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 55 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 12 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 100 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

13 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 12,143 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,08,92,746 पर पहुंच गई है।

आतंकियों ने की थी NSA अजीत डोभाल पर हमले की प्लानिंग, करवाई थी ऑफिस की रेकी

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 103 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,55,550 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,36,571 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 11,395 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,06,00,625 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 79,67,647 लोगों को टीका लग चुका है।

झारखंड: रविंद्र गंझू के दस्ते को मिला तगड़ा झटका, भाकपा माओवादी का हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 12 फरवरी को 7,43,614 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 12 फरवरी तक कुल 20,55,33,398 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 12 फरवरी को कोरोना (Coronavirus) के 141 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 3 लोगों की मौत हो गई। 136 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। इस दिन 63,022 लोगों की जांच हुई और संक्रमण दर 0.22 प्रतिशत रही।

ये भी देखें-

स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब कुल संक्रमितों की संख्या 6,36,670 हो गई है। इनमें से 6,24,728 लोग स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी से अब तक कुल 10,889 लोगों की मौत हो चुकी है। कोरोना से रिकवरी दर 98 फीसदी से ज्यादा हो गई है और मृत्युदर 1.71 प्रतिशत है। फिलहाल संक्रमण के 1053 सक्रिय मरीज हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें