Coronavirus Updates: रूस को पछाड़कर टॉप 3 में पहुंचा भारत, संक्रमितों की संख्या ने सबको चौंकाया

भारत में मौजूदा वक्त में कोरोना (Coronavirus) के 2,44,814 सक्रिय केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि एक दिन में 14,853 और कोरोना रोगियों के ठीक होने के बाद ठीक होने की दर 60.77% हो गई है।

Coronavirus

Coronavirus Updates: कोरोना  संक्रमितों के मामले में रविवार को भारत ने रूस को पीछे छोड़ दिया। वर्ल्ड ओ मीटर के मुताबिक भारत में कोरोना (Coronavirus) मरीजों की संख्या 697,836 तक पहुंच गई‚ जबकि रूस में मरीजों की संख्या अब तक 681,251 है। कोरोना मरीजों के मामले में भारत से ऊपर अब 2,982,928 संक्रमितों के साथ अमेरिका पहले और 1,604,585 संक्रमितों के साथ ब्राजील दूसरे स्थान पर रह गए हैं।

देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 6 लाख 75 हजार 453, अबतक 19 हजार 303 लोगों की मौत

दूसरी ओर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार कोरोना (Coronavirus) से अब तक 4,09,082 रोगी ठीक हुए हैं‚ लेकिन संक्रमितों की संख्या भी बढ़कर 6,73,165 हो गई है। पिछले 24 घंटे में करीब 25 हजार नए केस भी सामने आए हैं और कोरोना से 613 मौत भी हुई है।

भारत में मौजूदा वक्त में कोरोना (Coronavirus) के 2,44,814 सक्रिय केस हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया है कि एक दिन में 14,853 और कोरोना रोगियों के ठीक होने के बाद ठीक होने की दर 60.77% हो गई है। ठीक होने की दर उत्तराखंड‚ राजस्थान‚ छत्तीसगढ़‚ चंडीगढ़‚ लद्दाख में 80% से अधिक और यूपी में 67.3% है। स्वास्थ्य मंत्रालय का कहना है कि अब तक 97, 89,066 टेस्ट किए जा चुके हैं। जबकि इस महामारी के कारण भारत में 19,700 लोगों ने अपनी जान गंवा दी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें