Coronavirus: 24 घंटे में कोरोना के 69,239 नए मामले, 30 लाख के पार पहुंचा संक्रमितों का आंकड़ा

भारत में हर रोज (Coronavirus) संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण ने 30 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 (CIVID-19) के 69 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus

भारत में हर रोज (Coronavirus) संक्रमण के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमण ने 30 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 (CIVID-19) के 69 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 900 से अधिक लोगों की इस महामारी की वजह से मौत हुई है।

स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा 23 अगस्त की सुबह जारी किए गए ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 30,44,940 हो गई है। बता दें कि 206 दिनों में देश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण ने 30 लाख का आंकड़ा पार किया है। मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 69,239 नए मामले सामने आए हैं।

लंदन में हुई गांधी जी के चश्मे की नीलामी, 2.55 करोड़ में इस गैर-भारतीय ने खरीदी बापू की निशानी

इस दौरान देश में 912 कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई है। इसके साथ ही देश में कोरोना से मौत का आंकड़ा 56,706 हो चुका है। वहीं, 7,07,668 लोगों का अभी इलाज चल रहा है और 22,80,566 मरीज कोरोना से ठीक भी हो चुके हैं। रिकवरी रेट की बात करें तो यह मामूली बढ़ोतरी के बाद 74.89 प्रतिशत पर पहुंच गया है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 8.64 प्रतिशत है।

मृत्यु दर में भी गिरावट आई है और यह 1.86 फीसदी है। वहीं, 23.24 फीसदी मरीजों का अभी इलाज चल रहा है। आंकड़ों के अनुसार, देश में 22 अगस्त को 8,01,147 कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए। अभी तक कुल 3,52,92,220 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं। देश के लगभग सभी राज्यों से कोरोना मरीज सामने आ रहे हैं।

ये भी देखें-

कई राज्य ऐसे भी हैं जो इस महामारी से मुक्त हो चुके थे, लेकिन प्रवासी लोगों के राज्य में दाखिल होने से वे फिर से इसकी संक्रमण की जद में आ गए। बता दें कि भारत समेत दुनियाभर के 180 से ज्यादा देशों में कोरोना वायरस (Coronavirus) का प्रकोप है। विश्वभर में अब तक 2.29 करोड़ से ज्यादा लोग इसके संक्रमण की चपेट में आ चुके हैं। वहीं, यह वायरस करीब 7.98 लाख लोगों की जिंदगी छीन चुका है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें