देश में फिर बढ़ रहा कोरोना का कहर, कई हिस्सों में लगा रात्रि कर्फ्यू; देखें लेटेस्ट अपडेट

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 17 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की।

Coronavirus

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 35,871 नए मामले सामने आए हैं।

देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर एक बार फिर बढ़ने लगा है। स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 17 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्यों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक की। प्रधानमंत्री ने राज्यों से तेजी से बढ़ते कोरोना के संक्रमण को जल्द थामने की अपील की। इसके बाद कई राज्यों में एहतियाती कदम उठाए जाने का एलान हुआ है।

कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए देश के कई हिस्सों में रात्रि कर्फ्यू लगा दी गई है। अहमदाबाद में 18 से जिम, स्पोर्ट्स क्लब, गेमिंग जोन बंद रहेंगे। वहीं, मध्यप्रदेश के भोपाल और इंदौर में 17 मार्च से रात्रि कर्फ्यू लगाने का एलान किया गया है। मध्यप्रदेश के आठ शहरों में रात 10 बजे से सुबह 6 बजे तक बाजार बंद रहेंगे। यूपी के गाजियाबाद के बाद अब नोएडा में भी 30 अप्रैल तक धारा 144 लागू रहेगी।

छत्तीसगढ़: बीजापुर में सुरक्षाबलों ने बड़े नक्सली हमले को नाकाम किया, बम लगा रहे नक्सलियों समेत 6 गिरफ्तार

बता दें कि कोरोना से सबसे अधिक प्रभावित राज्यों में महाराष्ट्र सबसे ऊपर है। 17 मार्च को महाराष्ट्र में एक दिन में रिकॉर्ड 23,179 मरीज मिले जो कि पिछले छह महीने में सबसे अधिक है। महाराष्ट्र के कई शहरों में रोजाना आने वाले केस पंजाब, गुजरात और मध्य प्रदेश के कुल केस से भी ज्यादा हैं।

वहीं, राजधानी दिल्ली में भी कोरोना वायरस (Coronavirus) के संक्रमण की रफ्तार बढ़ रही है। इस साल तीसरी बार दिल्ली में एक दिन में सबसे ज्यादा मामले सामने आए हैं। 6 जनवरी के बाद पहली बार राजधानी में एक दिन में 536 कोरोना मरीज मिले हैं। दिल्ली में 17 मार्च को बीते 24 घंटे में कोरोना के 536 मामले सामने आए और इस दौरान 1 की मौत हो गई।

जम्मू कश्मीर: शोपियां में फिर दिखाई दिये कई आतंकी, पिछले सप्ताह ही लगातार तीन दिन चली मुुठभेड़ में मारे गये थे 2 आतंकी

इसके साथ ही दिल्ली में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 6,45,025 पहुंच गया है। वहीं, 10,948 लोगों की अब तक इस जानलेवा वायरस से मौत हो चुकी है। यहां बीते 24 घंटे में कोरोना से 319 लोग ठीक हुए हैं, वहीं अब तक 6,31,375 लोग कोरोना संक्रमण से उबर चुके हैं। देश की राजधानी में फिलहाल कोरोना के 2,702 एक्टिव मामले हैं।

गौरतलब है कि भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के आंकड़े 1 करोड़ 14 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 59 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 35 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 100 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

उत्तर प्रदेश: पांच बांग्लादेशी घुसपैठियों को 4-4 साल की जेल, पाकिस्तान भागने की कोशिश के दौरान हुये थे सभी गिरफ्तार

18 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 35,871 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,14,74,605 पर पहुंच गई है।

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 172 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,59,216 हो गई है। भारत में इस वक्त 2,52,364 मामले एक्टिव हैं।

यूपी: शहीद अश्विनी कुमार को श्रद्धांजलि देने के लिए उमड़ी भीड़, 3 बहनों के बीच अकेले भाई थे

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 17,741 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,10,63,025 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 3,71,43,255 लोगों को टीका लग चुका है।

ये भी देखें-

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 17 मार्च को 10,63,379 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 17 मार्च तक कुल 23,03,13,163 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें