Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1 करोड़ 9 लाख के पार, दिल्ली में हालात बेहतर

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 9 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 55 हजार के पार पहुंच गया है।

coronavirus

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) से दो की मौत और 141 लोग संक्रमित हुए। इसके साथ ही मौतों का कुल आंकड़ा 10,893 पहुंच चुका है, जबकि केसों की संख्या कुल 6,37,087 हो गई है।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 9 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 55 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 9 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 80 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

16 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 9,121 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,09,25,710 पर पहुंच गई है।

भारतीय नौसेना की ताकत में जबरदस्त बढ़ोतरी, मिली तीसरी स्कॉर्पीन पनडुब्बी करंज

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 81 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,55,813 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,36,872 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 11,805 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,06,33,025 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 87,20,822 लोगों को टीका लग चुका है।

Basant Panchami 2021: आज है सरस्वती पूजा, पढ़ें व‍िद्या की देवी की अराधना के ये मंत्र

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 15 फरवरी को 6,15,664 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 15 फरवरी तक कुल 20,73,32,298 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) से दो की मौत और 141 लोग संक्रमित हुए। इसके साथ ही मौतों का कुल आंकड़ा 10,893 पहुंच चुका है, जबकि केसों की संख्या कुल 6,37,087 हो गई है।

ये भी देखें-

वहीं, कुल सक्रिय मरीजों की संख्या 1,036 है। बीते 24 घंटे में कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 134 रही। अब तक 6,25,158 लोग ठीक हो चुके हैं। 24 घंटे में 39,065 टेस्ट (RTPCR टेस्ट 28,852 एंटीजन 10,213) हुए। अब दिल्ली में टेस्ट का कुल आंकड़ा 1,16,07,957 हो चुका है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें