Coronavirus Updates: भारत में पिछले 24 घंटों में दर्ज हुईं रिकॉर्ड मौतें, कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 4 लाख 25 हजार के पार

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें रिकॉर्ड की गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से 22 जून को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) मरीजों की कुल संख्या 4,25,282 हो गई है

Coronavirus

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर लगातार बढ़ता जा रहा है। देश में पिछले 24 घंटों में कोरोना से सबसे ज्यादा मौतें रिकॉर्ड की गई हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय (Health Ministry) की ओर से 22 जून को जारी आंकड़ों के मुताबिक, भारत में कोरोना वायरस (COVID-19) के मरीजों की कुल संख्या 4,25,282 हो गई है जबकि इस वायरस से अब तक 13,699 लोगों की मौत हो चुकी है।

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना के 14,821 नए मामले सामने आए हैं और 445 लोगों की जान गई है। पिछले 24 घंटों में होने वाली मौतों का यह अब तक का सबसे बड़ा आंकड़ा है। अच्छी खबर यह है कि स्वस्थ होने वाले मरीजों की संख्या में इजाफा हो रहा है और अब तक 2,37,195 मरीज संक्रमण से उबर चुके हैं।

Cipla ने भी बना ली कोरोना की दवाई, दो दिन में तीन कंपनियों को मिली मंजूरी

आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटे में कोविड-19 के कुल 9,440 मरीज स्वस्थ हुए हैं जिसके बाद स्वस्थ होने की दर 55.77 प्रतिशत हो गई है। कोरोना (Coronavirus) से सबसे अधिक प्रभाविक राज्य महाराष्ट्र है। यहां अब तक कोरोना के कुल 1,32,075 मामले दर्ज किए गए हैं। वहीं, राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 59,746 हो गई है।

इसके बाद तमिलनाडु में कोविड-19 (COVID-19) के सबसे अधिक केस दर्ज किए गए। यहां अबतक करोना के कुल 59,377 मामले सामने आए हैं। वहीं, गुजरात में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की संख्या 27260 हो गई है। उत्तर प्रदेश में भी कोरोना (Coronavirus) का संक्रमण बढ़ रहे है। राज्य में अब तक 17,731 केस सामने आ चुके हैं।

राजस्थान में अब तक कोरोना के कुल 14,930 माले सामले आए हैं। पश्चिम बंगाल में करोना वायरस (Coronavirus) से अब तक 13,945 लोग संक्रमित हो चुके हैं। इसके अलावा मध्य प्रदेश में अब तक कोरोना के 11,903 ममाले दर्ज किए गए हैं और हरियाणा में कोविड-19 (COVID-19) के 10,635 केस सामने आए हैं। बता दें कि कोरोना संक्रमितों की संख्या के हिसाब से भारत दुनिया का चौथा सबसे प्रभावित देश है। अमेरिका, ब्राजील, रूस के बाद कोरोना महामारी से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों में भारत चौथे स्थान पर है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें