Coronavirus: देश में कम नहीं हो रहे कोरोना से मौत के आंकड़े, दिल्ली में थम रहा कहर

भारत में कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी जरूर आई है, पर इससे हो रही मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 2 लाख 22 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं।

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर अब खत्म होता दिख रहा है। पिछले 24 घंटे को दौरान राज्य में कोविड-19 के 1,649 नए मामले आए हैं।

भारत में कोरोना के मामलों में थोड़ी कमी जरूर आई है, पर इससे हो रही मौत के आंकड़े कम होने का नाम नहीं ले रहे। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 2 लाख 22 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 67 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 4,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख के पार पहुंच गया है।

24 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 2,22,315 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,67,52,447 पर पहुंच गई है।

कांगो में टूटा ज्वालामुखी का कहर: गोमा शहर में मची चीख-पुकार, मसीहा बनकर भारतीय सेना ने बचाई सैकड़ों जान

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4,454 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,03,720 हो गई है। भारत में इस वक्त 27,20,716 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 37 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3,02,544 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,37,28,011 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

असम-नागालैंड सीमा पर सुरक्षाबलों को मिली बड़ी कामयाबी, DNLA के 8 आतंकियों को मुठभेड़ में मार गिराया

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 19,60,51,962 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 23 मई को 19,28,127 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 23 मई तक कुल 33,05,36,064 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का कहर अब खत्म होता दिख रहा है। पिछले 24 घंटे को दौरान राज्य में कोविड-19 के 1,649 नए मामले आए हैं, जो 30 मार्च के बाद से एक दिन में आए संक्रमण के सबसे कम मामले हैं। वहीं, बीते 24 घंटे में 189 लोगों की मौत हुई है। संक्रमण दर घटकर 2.42 प्रतिशत रह गई है। यह जानकारी स्वास्थ्य बुलेटिन के जरिए दी गई है।

ये भी देखें-

स्वास्थ्य विभाग के आंकड़े के अनुसार, दिल्ली में एक दिन में 1,649 नए मामलों की पहचान हुई है। पिछले 24 घंटे में 5,158 लोग वायरस को मात देकर अस्पताल से घर लौटे हैं। इस दौरान 68,043 लोगों की कोरोना जांच की गई है। राजधानी में सक्रिय मरीजों की संख्या 27,610 है। दिल्ली में कुल संक्रमितों की संख्या 14,16,868 हो चुकी है। वहीं अब तक 13,66,056 मरीज वायरस से उबर चुके हैं। दिल्ली में 23,202 लोग कोरोना के कारण अपनी जान गंवा चुके हैं। 15,844 लोग होम आइसोलेशन में रहकर इलाज करवा रहे हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें