Coronavirus: भारत में कोरोना का तांडव जारी, नए मामलों ने पहली बार तोड़े सारे रिकॉर्ड

भारत में बेकाबू होते कोरोना (Coronavirus) संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना के नए मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। देश में पहली बार 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1 लाख 31 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं।

Coronavirus

दिल्ली (Delhi) में भी कोरोना (Coronavirus) संक्रमण बेकाबू होने लगा है। 8 अप्रैल को इस साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना के 7,000 से अधिक नए केस मिले हैं।

भारत में बेकाबू होते कोरोना (Coronavirus) संक्रमण ने कोहराम मचा रखा है। कोरोना के नए मामलों ने अब तक के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए है। देश में पहली बार 24 घंटे में कोरोना वायरस के 1 लाख 31 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 1 करोड़ 30 लाख के पार पहुंच गए हैं।

वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 67 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 1 लाख 31 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 700 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

जम्मू कश्मीर: NIA के हत्थे चढ़ा गजनवी फोर्स का आतंकी नावेद, कुवैत से भारत पहुंचते ही हुई गिरफ्तारी

9 अप्रैल को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 1,31,968 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,30,60,542 पर पहुंच गई है।

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 780 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,67,642 हो गई है। भारत में इस वक्त 9,79,608 मामले एक्टिव हैं।

कौन हैं नक्सलियों की गिरफ्त से रिहा हुए कोबरा कमांडो राकेश्वर सिंह? जानें पांच दिनों का घटनाक्रम

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ 19 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 61,899 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,19,13,292 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 9,01,98,673 लोगों को टीका लग चुका है। देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 8 अप्रैल को 13,64,205 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 8 अप्रैल तक कुल 25,40,41,584 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Bijapur Sukma Encounter: कोबरा कमांडो की रिहाई के बाद सामने आया पत्नी का बयान, कही ये बात

दिल्ली (Delhi) में कोरोना महामारी (Coronavirus Pandemic) बेकाबू होने लगा है। दिल्ली में 8 अप्रैल को पहली बार इस साल के सभी रिकॉर्ड तोड़ते हुए कोरोना के 7,000 से अधिक नए केस मिले हैं। इसके बाद यहां संक्रमित मरीजों का कुल आंकड़ा बढ़कर 7 लाख के करीब पहुंच गया है। वहीं, कोरोना संक्रमण से 24 और मरीजों की मौत हो गई।

स्वास्थ्य विभाग का ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, 8 अप्रैल को बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 7437 नए मरीज मिले हैं, वहीं 24 और मरीजों की मौत हो गई है। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 6,98,005 हो गई है और अब तक मरने वालों की संख्या 11,157 हो गई है।

Bijapur Sukma Encounter: जवान राकेश्वर सिंह मनहास की रिहाई से देश में खुशी की लहर

बुलेटिन के अनुसार, आज 3687 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए। वहीं, अब तक कुल 6,63,667 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं। 11,367 मरीज होम आइसोलेशन में हैं।

ये भी देखें-

राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस भी बढ़कर 23,181 हो गए हैं। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 91,770 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 52,696 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 39,074 रैपिड एंटीजन टेस्ट शामिल थे। दिल्ली में अब तक कुल 15,257,183 जांचें हुई हैं

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें