Coronavirus: भारत में कोरोना के मामलों ने तोड़ा इस साल का रिकॉर्ड, आए इतने केस

ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 53 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 200 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

coronavirus

दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 24 मार्च को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1254 नए मरीज मिले हैं और 6 मरीजों की मौत हुई है।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में संक्रमितों के आंकड़े 1 करोड़ 17 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 60 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 53 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 200 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

25 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 53,476 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,17,87,534 पर पहुंच गई है।

जम्मू कश्मीर: आर्थिक तंगी से जूझ रहे आतंकी संगठनों ने बैंकों को बनाया निशाना

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 251 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,60,692 हो गई है। भारत में इस वक्त 3,95,192 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 26,490 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,12,31,650 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 5,31,45,709 लोगों को टीका लग चुका है।

अमेरिकी एडमिरल ने भारत के साथ दोस्ती पर जताई खुशी, लेकिन भारत-चीन के रिश्तों में खटास को लेकर चिंतित

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 24 मार्च को 10,65,021 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 24 मार्च तक कुल 23,75,03,882 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं, दिल्ली सरकार के स्वास्थ्य विभाग की ओर से 24 मार्च को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 1254 नए मरीज मिले हैं और 6 मरीजों की मौत हुई है। दिल्ली में आज 769 मरीज कोरोना मुक्त होकर अपने घरों को भी लौट गए हैं। स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 6,51,227 हो गई है।

आगरा: खंदौली थाने के दरोगा की गोली मारकर हत्या, सीएम योगी ने शहीद के परिवार को दी 50 लाख की आर्थिक मदद

यहां 2560 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। दिल्ली (Delhi) में अब कोरोना वायरस (Coronavirus) संक्रमण के एक्टिव केस भी बढ़कर 4,890 हो गए हैं। वहीं, अब तक कुल 6,35,364 मरीज इस महामारी को मात देकर कोरोना मुक्त हो चुके हैं।

ये भी देखें-

इसके साथ ही अब तक मरने वालों की संख्या 10,973 हो गई है। दिल्ली स्वास्थ्य विभाग के अनुसार, आज दिल्ली में कुल 82,331 टेस्ट किए गए हैं। इनमें से 52,224 आरटीपीआर/ सीबीएनएएटी / ट्रूनैट टेस्ट और 30,107 रैपिड एंटीजन टेस्ट किए गए। दिल्ली में अब तक कुल 14,056,463 जांचें हुई हैं

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें