Coronavirus Updates: भारत में कोरोना का आंकड़ा पहुंचा 43 लाख के करीब, 24 घंटे में सामने आए 75,809 मामले

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है। यही नहीं, सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है। साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां कोरोना (Coronavirus) के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

Coronavirus

File Photo

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 43 लाख के करीब पहुंच गया है। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 30 लाख से 40 लाख पहुंचने में महज 13 दिन का समय लगा था।

दुनियाभर में कोरोना (Coronavirus) का प्रकोप जारी है। विश्वभर में कोरोना से मौतों का आंकड़ा 9 लाख के करीब पहुंच गया है। पूरी दुनिया में करीब पौने तीन करोड़ लोग कोरोना वायरस की चपेट में आ चुके हैं। वर्ल्डोमीटर के अनुसार, दुनियाभर में अबतक 2 करोड़ 72 लाख 82 हजार लोग कोरोना संक्रमित हो चुके हैं। इसमें से 8 लाख 87 हजार लोगों ने अपनी जान गंवाई है। वहीं 1 करोड़ 93 लाख लोग ठीक भी हुए हैं।

पूरी दुनिया में 70 लाख एक्टिव केस हैं यानी कि फिलहाल इतने लोगों का अस्पताल में इलाज चल रहा है। कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की लिस्ट में अमेरिका पहले पायदान पर है। यहां अब तक 64 लाख से ज्यादा लोग कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण का शिकार हो चुके हैं।

शहीद कमांडो नीमा तेंजिन की अंतिम विदाई में उमड़ा जनसैलाब, बीजेपी नेता राम माधव भी पहुंचे

भारत दुनिया में सबसे ज्यादा संक्रमितों के मामले में दूसरे नंबर पर है। यही नहीं, सबसे ज्यादा मौत के मामले में तीसरे नंबर पर है। साथ ही भारत ऐसा दूसरा देश है जहां कोरोना (Coronavirus) के सबसे ज्यादा एक्टिव केस हैं।

भारत में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के मामलों का आंकड़ा 43 लाख के करीब पहुंच गया है। बता दें कि देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा 30 लाख से 40 लाख पहुंचने में महज 13 दिन का समय लगा था। 

राजस्थान के लाल शमशेर अली खान हुए सुपुर्द-ए-खाक, परिवार चार पीढ़ियों से कर रहा है देश सेवा

बीते 24 घंटे में देश में कोविड-19 के करीब 76 हजार नए मामले सामने आए हैं। 7 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में Covid-19 के 75,809 नए मामले सामने आए। 

जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 42,80,423 पर पहुंच गई है। वहीं, पिछले 24 घंटों में 1,133 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 72,775 हो गई है। भारत में इस वक्त 8,83,697 मामले एक्टिव हैं।

एक नेता जिसने अपने ससुर नेहरू से की बगावत, मजबूरन वित्त मंत्री ने दिया इस्तीफा

वहीं, कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 33 लाख से अधिक हो गई है। इसके साथ ही अब तक कुल 33,23,951 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

ये भी देखें-

Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 7 सितंबर को 10,98,621 लोगों की जांच की गई है। वहीं देश में 7 सितंबर तक कुल 5,06,50,128 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें