Coronavirus: भारत में तेजी से बढ़ रहे कोरोना के मामले, संक्रमितों की संख्या पहुंची 1 करोड़ 15 लाख के पार

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के आंकड़े 1 करोड़ 15 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 59 हजार के पार पहुंच गया है। ता

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा है। यहां 71 दिन बाद कोरोना के नए मामले 600 के पार पहुंच गए।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के आंकड़े 1 करोड़ 15 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 59 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 39 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 100 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

19 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 39,726 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,15,14,331 पर पहुंच गई है।

CRPF के लिए बेहद खास है आज का दिन, गुरुग्राम में मनाई जा रही 82वीं सालगिरह

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 154 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,59,370 हो गई है। भारत में इस वक्त 2,71,282 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 20,654 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,10,83,679 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 3,93,39,817 लोगों को टीका लग चुका है।

बिहार: मुंगेर में डीआईजी ने सभी सुरक्षाबलों के साथ की बैठक, नक्सलियों के खिलाफ एकजुट होकर कार्रवाई करने का निर्देश

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 18 मार्च को 10,57,383 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 18 मार्च तक कुल 23,13,70,546 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण पिछले कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा है। यहां 71 दिन बाद कोरोना के नए मामले 600 के पार पहुंच गए। 18 मार्च को बीते 24 घंटे के दौरान 607 नए मरीज मिले हैं। इससे पहले छह जनवरी को 654 मरीज मिले थे। इससे सक्रिय मरीजों की संख्या करीब तीन हजार पहुंच गई है।

ये भी देखें-

पिछले 24 घंटे में 384 मरीज ठीक हुए हैं और एक मरीज की मौत हुई है। यहां अब तक कोरोना के 6,45, 632 मरीज मिल चुके हैं, वहीं 6,31, 759 मरीज ठीक भी हो चुके हैं। राजधानी में अब तक कोरोना से 10,949 मरीजों की मौत हो चुकी है
और अभी 2924 सक्रिय मरीज हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें