
पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1,130 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 87,882 हो गई है।
भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के मामलों ने 54.87 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 86 हजार से अधिक मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 1,100 से भी अधिक मरीजों की जान गई है।
21 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 86,961 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 54,87,581 पर पहुंच गई है।
वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1,130 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 87,882 हो गई है। भारत में इस वक्त 10,03,299 मामले एक्टिव हैं।
वहीं, कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 43 लाख से अधिक हो गई है। इसके साथ ही अब तक कुल 43,96,399 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।
ये भी देखें-
Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 20 सितंबर को 7,31,534 लोगों की जांच की गई है। वहीं, देश में 20 सितंबर तक कुल 6,43,92,594 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।
Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App