Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1,09,77,387, दिल्ली में 24 घंटे में आए 158 नए केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 13,993 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,09,77,387 पर पहुंच गई है।

Coronavirus

Coronavirus

राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के केस की संख्‍या लगातार कम हो रही है। 24 घंटों यहां में कोरोना संक्रमण के 158 नए मामले सामने आए हैं और एक शख्‍स की मौत हुई है।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 9 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 56 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 13 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 100 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

20 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 13,993 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,09,77,387 पर पहुंच गई है।

छत्तीसगढ़: बीजापुर में जवानों ने 5 नक्सलियों को किया गिरफ्तार

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 101 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,56,212 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,43,127 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 10,307 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,06,78,048 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,07,15,204 लोगों को टीका लग चुका है।

बिहार: 80 किलोमीटर सड़क बनकर तैयार, सुरक्षाबलों के कैंप बनने से खत्म हुआ नक्सलियों का डर

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 19 फरवरी को 7,86,618 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 19 फरवरी तक कुल 21,02,61,480 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्‍ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के केस की संख्‍या लगातार कम हो रही है। 19 फरवरी को बीते 24 घंटों यहां में कोरोना संक्रमण के 158 नए मामले सामने आए हैं और एक शख्‍स की मौत हुई है। इसके साथ ही दिल्‍ली में अब तक कोरोना के 6,37,603 मामले सामने आ चुके हैं। दिल्‍ली में अब तक कोरोना संक्रमण के कारण 10,896 लोगों को जान गंवानी पड़ी है।

ये भी देखें-

वहीं, बीते 24 घंटों में 157 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं. इस तरह अब तक 6,25,653 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्‍ली में इस समय कोरोना के सक्रिय यानी एक्टिव मरीजों (Active corona cases in Delhi) की संख्‍या 1053 है। पिछले 24 घंटों में कोरोना के 60,836 टेस्‍ट (RTPCR टेस्ट 39,931 एंटीजन 20,905) हुए, इसके साथ ही दिल्‍ली में टेस्‍ट की कुल संख्‍या 1,18,46,064 तक पहुंच गई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें