Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या पहुंची 95 लाख के पार, बीते 24 घंटे में दिल्ली में हुए रिकॉर्ड टेस्ट

भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के कुल मामलों ने 95 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 38 हजार के पार पहुंच गया है।

coronavirus

देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (Coronavirus) के 3944 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 5,78,324 मामले दर्ज किए जा चुके हैं।

भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के कुल मामलों ने 95 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 38 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 35 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान कोरोना से 500 से अधिक मरीजों की जान गई है।

3 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 35,551 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 95,34,965 पर पहुंच गई है।

Indian Air Force ने किया स्वदेशी एयर डिफेंस सिस्टम आकाश और रूसी मिसाइल इगला का परीक्षण, जानें इनकी खूबियां

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 526 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,38,648 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,22,943 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 89 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 40,726 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 89,73,373 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

Bhopal Gas Tragedy: आज है भोपाल गैस कांड की 36 वीं बरसी, जानें क्या हुआ था

देश में कोरोना (Coronavirus) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 2 दिसंबर को 11,11,698 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 2 दिसंबर तक कुल 14,35,57,647 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

उधर, देश की राजधानी दिल्ली में पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) के 3944 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 5,78,324 मामले दर्ज किए जा चुके हैं। बीते 24 घंटों में 82 लोगों की कोरोना वायरस की वजह से मौत हुई है।

एमडीएच ग्रुप के मालिक महाशय धर्मपाल गुलाटी का निधन, ऐसा रहा तांगा चलाने से मसाला किंग तक का सफर

अब तक दिल्ली में कुल 9,342 लोगों की मौत कोरोना संक्रमण की वजह से हुई है। वहीं, पिछले 24 घंटे में 5,329 मरीज ठीक हुए हैं। अब तक ठीक हुए मरीजों की कुल संख्या 5,38,680 हो गई है। यहां फिलहाल एक्टिव मामलों की संख्या 30,302 है।

दिल्ली में पिछले 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण की पहचान के लिए रिकॉर्ड टेस्ट किए गए। पहली बार एक दिन में लगभग 79,000 टेस्ट किए गए हैं। इसके साथ ही पहली बार RT-PCR टेस्ट की संख्या 36,000 के पार गई है। 6 अक्टूबर के बाद पहली बार राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में पॉजिटिविटी रेट 5% हुई है।

ये भी देखें-

इन आंकड़ों के साथ रिकवरी रेट ने भी रिकॉर्ड बनाया है। पहली बार रिकवरी रेट 93% के पार हुई है। फिलहाल दिल्ली में रिकवरी रेट 93.14% दर्ज की गई है। दिल्ली में एक्टिव मरीज 5.23% हैं, जबकि डेथ रेट 1.62% है. पॉजिटिविटी रेट 5% रिकॉर्ड की गई है। पिछले 24 घंटों में 78,949 टेस्ट हुए हैं, जिनमें RT-PCR- 36,370, एंटीजन- 42,579 है। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 64,25,470 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें