Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 1 करोड़ 99 हजार के पार, दिल्ली में आए 939 नए केस

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 99 हजार के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 46 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है।

Coronavirus

राजधानी दिल्ली में 22 दिसंबर को बीते 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 939 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 6,18,747 हो गए हैं।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 99 हजार के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 46 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 23 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 300 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

23 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 23,950 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,00,99,066 पर पहुंच गई है।

Jammu Kashmir DDC Elections Results: सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी BJP, गुपकार गठबंधन को मिली 112 सीटें

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 333 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,46,444 हो गई है। भारत में इस वक्त 2,89,240 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 96 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 26,895 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 96,63,382 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

नेपाली संसद भंग के अपने फैसले का ओली ने किया बचाव, पीएम ने अपनी सफाई में लिया भारत विरोध का सहारा

देश में कोरोना (COVID-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 22 दिसंबर को 10,98,164 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 22 दिसंबर तक कुल 16,42,68,721 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

उधर, राजधानी दिल्ली में 22 दिसंबर को बीते 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 939 नए मामले सामने आए। इसके साथ ही यहां अब तक कोरोना संक्रमण के कुल मामले 6,18,747 हो गए हैं। इन 24 घंटों में 1434 मरीज स्वस्थ हो गए और अब तक कुल 5,99,683 मरीज संक्रमण से मुक्त हो चुके हैं।

ये भी देखें-

दिल्ली में इन 24 घंटों में 25 लोगों की मौत हुई और इसके साथ अब तक हुईं कुल मौतों का आंकड़ा 10,329 हो गया। दिल्ली में अब एक्टिवमामले 8735 हैं। बीते 24 घंटों में यहां 82,386 कोरोना टेस्ट हुए और अब तक कुल 79,45,193 टेस्ट हो चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें