Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए कोरोना के 32,981 नए केस, राजधानी दिल्ली में 69 मरीजों की मौत

भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के कुल मामलों ने 96 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 40 हजार के पार पहुंच गया है।

Coronavirus

दिल्ली की हेल्थ बुलेटिन के मुताबकि, 2,706 नए कोरोना (Coronavirus) मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 5 लाख 92 हजार 250 तक पहुंची गई है।

भारत में कोरोना (COVID-19) संक्रमण के कुल मामलों ने 96 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 40 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण के 32 हजार से अधिक नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस दौरान कोरोना से 300 से अधिक मरीजों की जान गई है।

7 दिसंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 32,981 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 96,77,203 पर पहुंच गई है।

झारखंड: लातेहार में पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़, मौके वारदात से जोनल कमांडर मनोहर भागने में कामयाब

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 391 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,40,573 हो गई है। भारत में इस वक्त 3,96,729 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 91 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 39,109 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 91,39,901 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

चांद की सतह से नमूने लेकर रवाना हुआ अंतरिक्ष यान, 45 सालों में पहली बार किसी देश ने किया ये करिश्मा

देश में कोरोना (Coronavirus) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 6 दिसंबर को 8,01,081 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 6 दिसंबर तक कुल 14,77,87,656 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

वहीं, राजधानी दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के तीन हजार से कम मामले सामने आए। इसके अलावा, 4622 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं। वहीं कोविड-19 (Covid-19) की चपेट में आकर कुल 69 लोगों की मौत हुई है। 6 दिसंबर की रात को जारी हुई दिल्ली स्वास्थ्य विभाग की हेल्थ बुलेटिन में इस बात की जानकारी दी गई है।

कोरोना के कारण नोएडा में 2 जनवरी 2021 तक कर्फ्यू लागू, क्रिसमस और नव वर्ष के आयोजनों पर पड़ेगा असर

दिल्ली की हेल्थ बुलेटिन के मुताबकि, 2,706 नए मामलों के साथ ही कुल संक्रमितों की संख्या अब 5 लाख 92 हजार 250 तक जा पहुंची है। इमसें से 5 लाख 57 हजार 914 लोग इलाज के बाद पूरी तरह ठीक हो चुके हैं।

वहीं 69 मौतों के साथ मृतकों की संख्या अब 9643 तक पहुंच गई है। वहीं, एक्टिव केस की संख्या 25 हजार के नीचे चली गई है। राष्ट्रीय राजधानी में 24 हजार 693 सक्रिय मामलों में से 15 हजार 276 मरीज होम आइसोलेशन में रहकर अपना इलाज करा रहे हैं।

ये भी देखें-

अगर टेस्टिंग की बात करें तो दिल्ली में आज कुल 73 हजार 536 कोरोना सैंपल्स की जांच हुई है। इसमें से 32 हजार 023 नमूने आरटीपीसीआर/सीबीनैट/ट्रूनैट माध्यम से जांचे गए जबकि 41 हजार 513 सैंपल्स की जांच रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से की गई। दिल्ली में अभी तक 67 लाख 40 हजार 712 कोरोना सैंपल्स की जांच हो चुकी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें