Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में आए 2,67,334 नए मामले, दिल्ली में लगातार घट रहे केस

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 2,67,334 नए मामले सामने आए हैं।

Coronavirus

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। शहर में संक्रमण की दर घटकर 6.89 फीसदी हो गई है। 

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 2 लाख 67 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 54 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 4,500 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2 लाख 83 हजार के पार पहुंच गया है।

19 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 2,67,334 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,54,96,330 पर पहुंच गई है।

सावधान! तीसरी लहर आने से पहले ही हजारों बच्चे कोरोना संक्रमित, इन अजीब लक्षणों ने बढ़ाई डॉक्टरों की परेशानी

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4,529 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 2,83,248 हो गई है। भारत में इस वक्त 32,26,719 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3,89,851 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,19,86,363 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

चक्रवाती तूफान में देवदूत बनी भारतीय नौसेना, 314 लोगों को दिया जीवनदान

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 18,58,09,302 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है।

Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 18 मई को 20,08,296 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 18 मई तक कुल 32,03,01,177 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना के नए मामलों में लगातार कमी देखी जा रही है। पिछले 24 घंटे में 4,482 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं और 265 मरीजों की मौत हुई है।

ये भी देखें-

इस दौरान 9,403 मरीज ठीक हुए हैं। शहर में संक्रमण की दर घटकर 6.89 फीसदी हो गई है। यह 7 अप्रैल के बाद से सबसे कम है। 7 अप्रैल को संक्रमण की दर 6.1 फीसदी थी। राष्ट्रीय राजधानी में अब तक 14,02,873 लोग कोरोना से संक्रमित हुए हैं, इनमें से 13,29,899 लोग ठीक हो चुके हैं और 22,111 मरीजों की मौत हुई है। इस समय 50,863 मरीजों का इलाज चल रहा है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें