Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में आए 2,57,299 नए केस, दिल्ली में दर्ज हुए 3 हजार मामले

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 2 लाख 57 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 62 लाख के पार पहुंच गए हैं।

Coronavirus

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 21 मई को जहां कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या घटकर 3 हजार पर आ गई, वहीं अब संक्रमण दर घटकर भी 5 फीसदी से नीचे पहुंच गई है।

भारत में बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 2 लाख 57 हजार से अधिक नए केस दर्ज किए गए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 62 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 4,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 2 लाख 95 हजार के पार पहुंच गया है।

22 मई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 2,57,299 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,62,89,290 पर पहुंच गई है।

महाराष्ट्र: गढ़चिरौली में 13 नक्सलियों को मौत के घाट उतारने वाले जांबाज C-60 कमांडोज के बारे में कितना जानते हैं आप?

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 4,194 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 2,95,525 हो गई है। भारत में इस वक्त 29,23,400 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 3,57,630 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,30,70,365 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

Jharkhand: कोरोना की वजह से कम हुआ नक्सली मूवमेंट, 85 हजार CRPF और पुलिस के जवान पूरी तरह अलर्ट

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 19,33,72,819 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 21 मई को 20,66,285 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 21 मई तक कुल 32,64,84,155 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 21 मई को जहां कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों की संख्या घटकर 3 हजार पर आ गई, वहीं अब संक्रमण दर भी घटकर 5 फीसदी से नीचे पहुंच गई है। हालांकि, आज भी मरने वालों की संख्या 250 से अधिक रही।

छत्तीसगढ़: सुकमा के सिलगेर में कैंप खुलने से बौखलाया नक्सली कमांडर हिडमा, लाल आतंक का होगा खात्मा

स्वास्थ्य विभाग की ओर से 21 मई को जारी हेल्थ बुलेटिन के अनुसार, बीते 24 घंटे में जहां कोरोना के 3009 नए मरीज मिले हैं, वहीं 252 मरीजों को अपनी जान गंवानी पड़ी है। संक्रमण दर घटकर भी अब 4.76 प्रतिशत पर आ गई है, जो गुरुवार को 5.50 थी। बुलेटिन के अनुसार, आज 7,288 मरीज पूरी तरह ठीक होकर कोरोना मुक्त हो गए।

ये भी देखें-

स्वास्थ्य विभाग ने कहा कि दिल्ली में अब तक संक्रमितों की कुल संख्या 14,12,959 हो गई है और 20,673 मरीज होम आइसोलेशन में हैं। राजधानी में अब कोरोना वायरस संक्रमण के एक्टिव केस घटकर 35,683 पर आ गए हैं। इसके साथ ही, अब तक कुल 13,54,445 मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक भी हो चुके हैं। वहीं, अब तक कुल मृतकों का आंकड़ा 22,831 पर पहुंच गया है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें