Coronavirus: देश में बीते 24 घंटे में आए 14,989 नए केस, दिल्ली में भी बढ़ रहे मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 14,989 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,11,39,516 पर पहुंच गई है।

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के संक्रमण के मामलों में हर रोज अब इजाफा दर्ज किया जा रहा है। कई राज्यों में तेजी से फैले संक्रमण की वजह से राजधानी में भी अब मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 11 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 57 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 14 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 90 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

3 मार्च को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 14,989 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,11,39,516 पर पहुंच गई है।

झारखंड: चतरा पुलिस ने बड़ी नक्सली घटना को विफल किया, हथियार के साथ 5 कुख्यात नक्सलियों को धर दबोचा

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 98 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या1,57,346 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,70,126 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 13,123 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,08,12,044 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,56,20,749 लोगों को टीका लग चुका है।

झारखंड: कोडरमा में नक्सलियों के नाम पर लेवी वसूलने का गोरखधंधा करने वाले 9 अपराधी गिरफ्तार

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के संक्रमित मामले जरूर नियंत्रण में हैं। लेकिन नए मामलों में हर रोज  इजाफा भी दर्ज किया जा रहा है। कई राज्यों में तेजी से फैले संक्रमण की वजह से राजधानी में भी अब मामलों में बढ़ोतरी दर्ज की जा रही है।

दिल्ली सरकार (Delhi Government) की ओर से जारी हेल्थ बुलेटिन के मुताबिक 2 मार्च को 217 नए मामले रिकॉर्ड किए गए तो रिकवर/डिस्चार्ज/माइग्रेट होने वालों की संख्या 78 दर्ज की गई। वहीं, कोरोना की वजह से 24 घंटे के भीतर किसी की मौत रिकॉर्ड नहीं की गई है। कोरोना का टेस्ट कराने वालों की संख्या 66,624 रिकॉर्ड की गई।

ये भी देखें-

अब दिल्ली में भी एक्टिव मामलों की संख्या बढ़कर 1,404 से बढ़कर 1,543 हो गई है। दिल्ली में कोरोना के अब तक कुल 6,39,681 मामले दर्ज हुए हैं और कुल 6,27,227  मरीज ठीक हो चुके हैं। वहीं, मरने वालों की कुल संख्या 10,911 है। इसके अलावा 1,24,87,056 लोगों का अब तक दिल्ली में कोरोना टेस्ट किया जा चुका है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें