Delhi Corona Update: दिल्ली में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 6,17,005, बीते 24 घंटे में 26 मरीजों की मौत

देश में कोरोना (Coronavirus) नए केस लगातार सामने आ रहे हैं। देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बीते कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है।

Coronavirus

Coronavirus

देश में कोरोना (Coronavirus) नए केस लगातार सामने आ रहे हैं। देश भर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बीच बीते कुछ दिनों में राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना संक्रमण के मामलों में गिरावट दर्ज की गई है। ताजा आंकड़ों के मुताबिक, 20 दिसंबर को कोरोना वायरस (Covid-19) संक्रमण के 1,091 नए केस सामने आए।

बता दें कि 17 अगस्त के बाद से एक दिन में दर्ज किए गए ये सबसे कम नए मामले हैं। 17 अगस्त को राजधानी में 787 नए मामले सामने आए थे। इसके साथ ही यहां अब तक कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के कुल 6,17,005 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं, दिल्ली में 20 दिसंबर को 26 मरीजों की मौत कोरोना से हुई है और इसे लेकर दिल्ली में अब तक कोरोना से कुल 10,277 लोगों की मौत हुई है।

बिहार: गया में नक्सली संगठन के हौसले बुलंद, 14 करोड़ से बन रही सड़क का निर्माण रोका, मांगी लेवी

दिल्ली में पिछले 24 घंटे में ठीक हुए मरीजों की संख्या 1276 रही और अब तक कुल ठीक हुए मरीज 5,96,580 हैं। राजधानी में कोरोना के 10,148 एक्टिव मामले हैं। पिछले 24 घंटों में दिल्ली में 83,289 कोरोना (COVID-19) टेस्ट हुए और अब तक कुल 78,00,367 टेस्ट हो चुके हैं।

ये भी देखें-

दिल्ली में रिकवरी रेट 96.68% है, जो अब तक सबसे अधिक है। वहीं, डेथ रेट 1.66% है और पॉजिटिविटी रेट 1.31% है। बता दें कि भारत में कोरोना के मामले लगातार बढ़ रहे हैं और कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों का आंकड़ा 1 करोड़ के पार हो चुका है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कम नए मामले दर्ज किए जा रहे हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें