Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए 11,649 नए केस, दिल्ली में 2 मरीजों की मौत

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 11,649 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,09,16,589 पर पहुंच गई है।

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 14 फरवरी को कोरोना (Coronavirus) के 150 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 2 की मौत हो गई। 158 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 9 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 55 हजार के पार पहुंच गया है। हालांकि, बीते कुछ दिनों से कोरोना के नए मामलों की संख्या में गिरावट देखने को मिल रही है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 11 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 90 लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

15 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 11,649 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,09,16,589 पर पहुंच गई है।

Uttarakhand Glacier Burst: मृतकों की संख्या बढ़कर हुई 53, 154 लापता; बचाव कार्य जारी

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 90 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,55,732 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,39,637 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 9,489 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,06,21,220 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 82,85,295 लोगों को टीका लग चुका है।

अमेरिका में एक बार हुई डोनाल्ड ट्रंप की जीत, महाभियोग के कलंक से बाईज्जत बरी और अब खुद की खड़ी करेंगे पार्टी

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 14 फरवरी को 4,86,122 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 14 फरवरी तक कुल 20,67,16,634 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 14 फरवरी को कोरोना (Coronavirus) के 150 नए मरीजों की पुष्टि हुई, जबकि 2 की मौत हो गई। 158 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी दे दी गई। संक्रमण दर बढ़कर 0.26 फीसदी हो गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, अब कुल संक्रमितों की संख्या 6,36,946 हो गई है। इनमें से 6,25,029 लोग स्वस्थ हो चुके हैं।

ये भी देखें-

इस महामारी से अब तक कुल 10,891 लोगों की मौत हो चुकी है। दिल्ली में कोरोना से रिकवरी दर बढ़कर 98.3 फीसदी हो गई है। फिलहाल कोरोना के 1031 सक्रिय मामले हैं। वहीं, 14 फरवरी को यहां कुल 56,902 लोगों की जांच की गई। इनमें से 38213 आरटी-पीसीआर और 18689 एंटिजन जांच की गई।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें