Coronavirus: देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1,10,79,979, दिल्ली में लगातार चौथे दिन भी बढ़े मामले

स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 16,488 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,79,979 पर पहुंच गई है।

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार चौथे दिन बढ़ोत्तरी जारी रही। 26 फरवरी को बीते 24 घंटे में 256 नए मामले सामने आए।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले 1 करोड़ 10 लाख के पार पहुंच गए हैं। वहीं, कोरोना से मरने वालों का आंकड़ा 1 लाख 56 हजार के पार पहुंच गया है। ताजा अपडेट्स के मुताबिक, बीते 24 घंटों में 16 हजार से ज्यादा नए मामले सामने आए हैं। वहीं, इस दौरान 100 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है।

27 फरवरी को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 16,488 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 1,10,79,979 पर पहुंच गई है।

CRPF के जवानों के लिए सरकार ने उठाया बड़ा कदम, लिया ये अहम फैसला

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 113 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 1,56,938 हो गई है। भारत में इस वक्त 1,59,590 मामले एक्टिव हैं।

कोरोना वायरस से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 1 करोड़ से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 12,771 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 1,07,63,451 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं। देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 1,42,42,547 लोगों को टीका लग चुका है।

छत्तीसगढ़: नारायणपुर में 5 नक्सली ढेर, बलरामपुर में इनामी नक्सली ने किया सरेंडर

देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 26 फरवरी को 7,73,918 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 26 फरवरी तक कुल 21,54,35,338 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में लगातार चौथे दिन बढ़ोत्तरी जारी रही। 26 फरवरी को बीते 24 घंटे में 256 नए मामले सामने आए। वहीं, एक मरीज की मौत हो गई। जबकि इससे 35 दिन पहले 22 जनवरी को 266 नए मामले सामने आए थे। साथ ही संक्रमण दर भी बढ़कर 0.41 फीसद हो गई है।

ये भी देखें-

स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार, दिल्ली में अब तक कोरोना के कुल 6,38,849 मामले आ चुके हैं। वहीं, मृतकों की कुल संख्या 10,906 हो गई है। जबकि इस दौरान 193 मरीज ठीक हुए। इसके साथ ही अबतक कुल 6,26,712 मरीज ठीक हो चुके हैं। दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या भी अब बढ़कर 1231 हो गई है। राजधानी में अब तक कुल एक करोड़ 22 लाख 55 हजार 443 सैंपल की जांच हुई है। इनमें से 62,468 सैंपल की जांच पिछले 24 घंटे में हुई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें