Coronavirus Update: देश में 98 लाख के करीब कोरोना के मामले, सामने आए इतने नए केस

देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 97,67,372 है और कुल 1,41,772 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना के एक्टिव केस 3,72,293 हैं।

coronavirus

ICMR के मुताबिक, 9 दिसंबर तक कोरोना वायरस (Coronavirus) के लिए कुल 15 करोड़ 7 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। अब देश में कोरोना के 31,522 नए केस सामने आए हैं और 412 लोगों की मौत हुई है। देश में कोरोना के कुल मामलों की संख्या 97,67,372 है और कुल 1,41,772 लोगों की मौत हो चुकी है।

देश में कोरोना (Coronavirus) के एक्टिव केस 3,72,293 हैं। वहीं कोरोना के कुल 92,53,306 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं, जिसमें 37,725 मरीज बीते 24 घंटे में डिस्चार्ज हुए हैं।

ICMR के मुताबिक, 9 दिसंबर तक कोरोना वायरस के लिए कुल 15 करोड़ 7 लाख कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए, जिनमें से 9 लाख सैंपल कल टेस्ट किए गए।

पाकिस्तान को एक बार फिर सता रहा है भारत के सर्जिकल स्ट्राइक का डर, अपनी सेना को किया हाई अलर्ट

वहीं अगर पॉजिटिविटी रेट की बात करें तो देश में ये 7 फीसदी है। 26 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से भी कम हैं और 9 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में एक्टिव केस 20,000 से ज्यादा हैं।

महाराष्ट्र, केरल, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और तमिलनाडु में कोरोना के एक्टिव केस, मृत्यु दर और रिकवरी रेट का प्रतिशत ज्यादा है। हालांकि देश में रिकवरी रेट भी बढ़ रहा है। इस समय देश में रिकवरी रेट 94.66 फीसदी है और मृत्यु दर 1.45 फीसदी है। वहीं एक्टिव केस 4 फीसदी से भी कम हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें