Corona Update: कोरोना के मामलों में आई तेजी, बीते 24 घंटे में 3 लाख 30 हजार से ज्यादा नए केस

देश में कोरोना की वजह से हालात खराब होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में 3,32,730 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 2263 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus

file photo

ये लगातार 17वां दिन है, जब देश में कोरोना (Coronavirus) के एक लाख से ज्यादा मामले 24 घंटे में आए हैं। और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना होने वाली मौतों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) की वजह से हालात खराब होते जा रहे हैं। बीते 24 घंटे में देश में 3,32,730 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 2263 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 1,93,279 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

देश में कोरोना के कुल मामले 1,62,63,695 हैं। कुल 1,36,48,159 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं 1,86,920 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है और देश में एक्टिव केस 24,28,616 हैं।

देश में कोरोना के वैक्सीनेशन में भी तेजी आई है। कुल 13,54,78,420 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।

छत्तीसगढ़: बीजापुर हमले के बाद नक्सलियों को सता रहा सुरक्षाबलों का डर, फैलाया एयर स्ट्राइक का प्रोपगेंडा

ये चिंता की बात है कि लगातार दूसरे दिन देश में 3 लाख से ज्यादा मामले सामने आए हैं। अगर यही हालत रही तो 3 दिनों में ये आंकड़ा 10 लाख के पार हो सकता है।

बता दें कि ये लगातार 17वां दिन है, जब देश में एक लाख से ज्यादा मामले 24 घंटे में आए हैं। और ये आंकड़ा तेजी से बढ़ता ही जा रहा है। रोजाना होने वाली मौतों की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें