Coronavirus: बीते 24 घंटे में देश में आए 38,164 नए केस, 135 दिनों बाद दिल्ली में नहीं हुई किसी भी मरीज की कोरोना से मौत

ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना (Coronavirus) के 38 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 11 लाख के पार पहुंच गए हैं।

Coronavirus

File Photo

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) अब काबू में नजर आ रहा है। 18 जुलाई को 135 दिनों के बाद दिल्ली में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले कम हो रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 38 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 11 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 400 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 14 हजार के पार पहुंच गया है।

19 जुलाई को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 38,164 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,11,44,229 पर पहुंच गई है।

जम्मू कश्मीर: घाटी में आतंकी सिंडिकेट का खुलासा, 5 लोग गिरफ्तार

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 499 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,14,108 हो गई है। भारत में इस वक्त 4,21,665 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 3 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 38,660 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,03,08,456 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

बिहार: जमुई में सुरक्षाबलों ने जंगल से भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया, सटीक सूचना के बावजूद भी बच निकले नक्सली

वहीं, 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 40,64,81,493 लोगों को कोरोना टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 18 जुलाई को 14,63,593 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 18 जुलाई तक कुल 44,54,22,256 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) अब काबू में नजर आ रहा है। 18 जुलाई को 135 दिनों के बाद दिल्ली में कोरोना से किसी भी मरीज की मौत नहीं हुई। दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग बुलेटिन जारी कर यह जानकारी दी है। बुलेटिन के अनुसार, दिल्ली में 51 नए मामले आए हैं। बुलेटिन के अनुसार, पिछले 24 घंटों में 80 मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं।

ये भी देखें-

इससे पहले 2 मार्च, 2021 को ऐसा हुआ था, जब दिल्ली में कोरोना से किसी की मौत नहीं हुई थी। नए केस के साथ राजधानी में कुल मामले 14,35,529 हो गए हैं और 25,027 लोगों की अब तक इस महामारी से मौत हो चुकी है। दिल्ली में अभी 592 ऐक्टिव केस हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें