Corona Update: देश में एक बार फिर कोरोना विस्फोट, 24 घंटे में आए डेढ़ लाख से ज्यादा केस

देश में कोरोना के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। कहा जा रहा है कि देश में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है।

Coronavirus

Coronavirus

देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 1,33,58,805 हैं, जिसमें से 1,20,81,443 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा देश में एक्टिव केस 11,08,087 हैं और कुल 1,69,275 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले एक बार फिर तेजी से बढ़ रहे हैं। कहा जा रहा है कि देश में एक बार फिर कोरोना विस्फोट हुआ है। आंकड़े देखकर तो ऐसा ही लग रहा है कि हालात एक बार फिर बेकाबू हो रहे हैं।

स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,52,879 नए मामले सामने आए हैं और 839 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 90,584 कोरोना के मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।

देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 1,33,58,805 हैं, जिसमें से 1,20,81,443 मरीज ठीक हो चुके हैं। इसके अलावा देश में एक्टिव केस 11,08,087 हैं और कुल 1,69,275 लोगों की कोरोना की वजह से मौत हो चुकी है।

बिहार: एसटीएफ टीम को मिली बड़ी कामयाबी, सालों से फरार नक्सली जोनल कमांडर को धर-दबोचा

वहीं देश में कोरोना का वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है। देश में अब तक 10,15,95,147 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग गई है।

कोरोना की टेस्टिंग भी लगातार जारी है। 10 अप्रैल तक 25,66,26,850 सैंपल्स टेस्ट किए जा चुके हैं। इसमें से 14,12,047 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें