Coronavirus: भारत में बीते 24 घंटे में आए 1,20,529 नए केस, दिल्ली में हालात हुए बेहतर

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 20 हजार से अधिक नए केस आए हैं।

Coronavirus

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के नए मामलों में कमी के बाद अब मौत के मामले भी घटने लगे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अस्पतालों में नए मरीज भर्ती नहीं हो रहे हैं।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामले धीरे-धीरे घट रहे हैं। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 1 लाख 20 हजार से अधिक नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 2 करोड़ 86 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 3,000 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 3 लाख 44 हजार के पार पहुंच गया है।

5 जून को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 1,20,529 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 2,86,94,879 पर पहुंच गई है।

Jharkhand: गिरिडीह में नक्सलियों की कायराना हरकत, पोस्टरबाजी कर लेवी के लिए दी धमकी

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 3,380 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 3,44,082 हो गई है। भारत में इस वक्त 15,55,248 मामले एक्टिव हैं।

साथ ही कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 2 करोड़ 62 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 1,97,894 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 2,67,95,549 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

नक्सलियों में भी होते हैं प्रमोशन और ट्रांसफर, 35 लाख के इनामी नक्सली का हुआ प्रमोशन

देशभर में 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान के तहत अब तक 22,78,60,317 लोगों को टीका लग चुका है। साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 4 जून को 20,84,421 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 4 जून तक कुल 36,11,74,142 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

राजधानी दिल्ली (Delhi) में कोरोना (Coronavirus) के दैनिक संक्रमितों में कमी के बाद अब मौत के मामले भी घटने लगे हैं। विशेषज्ञों का कहना है कि अस्पतालों में नए मरीज भर्ती नहीं हो रहे हैं। आने वाले दिनों में मौत के मामले और भी कम होंगे। 

ये भी देखें-

दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक, 4 जून को पिछले 24 घंटे में 523 लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई और 1161 मरीजों को छुट्टी दी गई, जबकि 50 की मौत हुई। दिल्ली में अभी तक 14,28,449 संक्रमित मिल चुके हैं। इनमें से 13,95,892 स्वस्थ हो चुके हैं। इस महामारी से अबतक 24,497 लोग दम तोड़ चुके हैं। 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें