कोरोना का कहर: भारत में 13 दिनों में 10 लाख कोरोना संक्रमित, ब्राजील को पछाड़कर अमेरिका के करीब पहुंचा भारत

स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड 19 टेस्ट (Coronavirus Test) पर एडवाइजरी जारी करते हुए अब ऑन डिमांड टेस्ट को लागू कर दिया है। अब इस एडवाइजरी के बाद कोई भी अपनी मर्जी से कोरोना का टेस्ट करा सकेगा।

Coronavirus

फाइल फोटो।

कोरोना संक्रमितों के मामले में भारत दुनिया में दूसरे नंबर पर पहुंच गया है। पहले स्थान पर अमेरिका अब भी है। भारत में कुल मामले अब 40,92,550 हो गए हैं। अमेरिका में यह संख्या 63,98,299 है‚ जबकि ब्राजील में यह संख्या 40,91,801 है। भारत में महज 13 दिन के भीतर कोविड–19 (Coronavirus) के मरीजों की संख्या 30 लाख से बढ़कर 40 लाख के पार पहुंच गई। इनमें शनिवार को सामने आए 86,432 नए मामले भी शामिल हैं।

Coronavirus: भारत में कोरोना का तांडव जारी, बीते 24 घंटे में आए रिकॉर्ड 86,432 नए मामले

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक‚ अभी तक 31, 07,223 मरीज ठीक हुए हैं। इसके साथ कोविड–19 (Coronavirus) मरीजों की ठीक होने की दर बढ़कर 77.23 फीसदी हो गई है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक देश में कुल कोविड–19 मरीजों की संख्या बढ़कर 40,23,179 हो गई है।

मंत्रालय के मुताबिक पिछले 24 घंटे में 1,089 मरीजों की मौत हुई है‚ जिन्हें मिलाकर अब तक देश में कुल 69,561 संक्रमितों की मौत हो चुकी है। भारत में कोविड–19 (Coronavirus) मरीजों की संख्या 10 लाख से 20 लाख तक पहुंचने में 21 दिनों का समय लगा जबकि 20 से 30 लाख मरीज होने में 16 और दिन लगे। हालांकि‚ संक्रमितों की संख्या 30 लाख से 40 लाख तक पहुंचने में मात्र 13 दिनों का समय लगा है।

कोविड–19 (Coronavirus) मरीजों की संख्या एक लाख तक पहुंचने में 110 दिन लगे थे जबकि संक्रमितों की संख्या एक लाख से 10 लाख तक पहुंचने में 59 दिन लगे। कोविड–19 से मरने वालों की दर में और गिरावट आई है और अब यह 1.73 फीसदी रह गई है।

देश में कोविड–19 (Coronavirus) के लगातार तेजी से बढ़ते मामलों के बीच अब कोरोना वायरस के टेस्ट को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने एक बड़ा बदलाव किया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोविड 19 टेस्ट पर एडवाइजरी जारी करते हुए अब ऑन डिमांड टेस्ट को लागू कर दिया है। अब इस एडवाइजरी के बाद कोई भी अपनी मर्जी से कोरोना का टेस्ट करा सकेगा। बता दें कि इससे पहले कोरोना का टेस्ट तभी संभव था जब आपके पास जिले के जिलाधिकारी की इजाजत हो या फिर किसी डॉक्टर का द्वारा लिखा गया हो।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें