Coronavirus Update: देश में फिर कोरोना की जोरदार दस्तक, 24 घंटे में 96,982 नए केस, इतनों की मौत

देश में एक बार फिर कोरोना वायरस (Coronavirus) अपने पैर तेजी से पसार रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 96,982 केस सामने आए हैं और 446 लोगों की मौत हुई है।

Coronavirus

फाइल फोटो।

देश में कोरोना (Coronavirus) वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है। कुल 8,31,10,926 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। इसमें से 43,00,966 वैक्सीन कल लगाई गई हैं।

नई दिल्ली: देश में एक बार फिर कोरोना वायरस अपने पैर तेजी से पसार रहा है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 96,982 केस सामने आए हैं और 446 लोगों की मौत हुई है। इस दौरान 50,143 लोग डिस्चार्ज हुए हैं। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 1,26,86,049 पहुंच गई है। कोरोना से अब तक कुल 1,17,32,279 लोग ठीक हो चुके हैं। देश मे कोरोना के एक्टिव केस 7,88,223 हैं और कुल 1,65,547 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।

छत्तीसगढ़ नक्सली हमले में शहीद हुये जवान बब्लू राभा के परिवार की पीड़ा-वेदना, जान गंवाकर भी निभाया घर आने का वादा

देश में कोरोना वैक्सीनेशन भी तेजी से किया जा रहा है। कुल 8,31,10,926 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है। इसमें से 43,00,966 वैक्सीन कल लगाई गई हैं।

वहीं अगर कोरोना सैंपल्स की टेस्टिंग की बात करें तो 5 अप्रैल तक कोरोना के 25,02,31,269 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं। इसमें से 12,11,612 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च ने दी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें