Coronavirus Update: देश में बीते 24 घंटे में 26,624 नए केस, हुई इतने लोगों की मौत

देश में कोरोना के कुल मामले 1,00,31,223 हैं और कुल रिकवरी 95,80,402 है। देश में कोरोना के एक्टिव केस 3,05,344 हैं और मरने वालों की संख्या 1,45,477 है।

coronavirus

अगर कोरोना (coronavirus) सैंपल्स की टेस्टिंग की बात करें तो 19 दिसंबर तक 16,11,98,195 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,07,681 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 26,624 नए केस सामने आए हैं और 29,690 लोग कोरोना से ठीक हुए हैं। वहीं बीते 24 घंटे में 341 लोगों की मौत हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

देश में कोरोना के कुल मामले 1,00,31,223 हैं और कुल रिकवरी 95,80,402 है। देश में कोरोना के एक्टिव केस 3,05,344 हैं और मरने वालों की संख्या 1,45,477 है।

वहीं अगर कोरोना (coronavirus) सैंपल्स की टेस्टिंग की बात करें तो 19 दिसंबर तक 16,11,98,195 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं, जिनमें से 11,07,681 सैंपल्स कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

कांग्रेस के नए अध्यक्ष के तौर पर राहुल गांधी की फिर होगी ताजपोशी, असंतुष्ट नेताओं ने भी जताई सहमति

वहीं दिल्ली में कोरोना से हालात अब सुधर रहे हैं। बीते 4 महीने में सबसे कम एक्टिव केस हैं और रिकवरी रेट भी बढ़ा है। दिल्ली में कोरोना संक्रमण की दर अब तक के सबसे कम स्तर 1.3 फीसदी पर पहुंच चुकी है।

फिलहाल दिल्ली में सक्रिय मामलों की संख्या 1.68 फीसदी है जो अब तक का सबसे कम स्तर है। यहां रिकवरी रेट 96.65 फीसदी है। दिल्ली में सक्रिय मरीजों की संख्या फिलहाल 10,358 है जो 16 अगस्त के बाद से सबसे कम है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें