Corona Update: देश में फिर बढ़ रहे कोरोना के मामले, बीते 24 घंटे में 18,711 नए केस आए, इतनी मौत हुईं

देश में कोरोना(Coronavirus) के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, 24 घंटे में कोरोना के 18,711 नए मामले सामने आए हैं।

coronavirus

देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 1,12,10,799 हैं, जिसमें से 1,08,68,520 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुल मौतें 1,57,756 हैं और एक्टिव केस 1,84,523 हैं।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले एक बार फिर बढ़ रहे हैं। स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के मुताबिक, देश में बीते 24 घंटे में कोरोना के 18,711 नए मामले सामने आए हैं। इस दौरान 100 लोगों की मौत हुई है और 14,392 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं और उन्हें डिस्चार्ज कर दिया गया है।

देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 1,12,10,799 हैं, जिसमें से 1,08,68,520 मरीज डिस्चार्ज हो चुके हैं। कुल मौतें 1,57,756 हैं और एक्टिव केस 1,84,523 हैं। देश में कुल 2,09,22,344 लोगों को कोरोना की वैक्सीन लग चुकी है।

भारतीय सेना का बड़ा फैसला, रिटायर जवानों और सैनिकों के आश्रितों को मुफ्त लगेगा कोविड का टीका

देश में धीरे-धीरे कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या घट रही है और नए केस बढ़ रहे हैं। देश के 82 फीसदी मामले केवल 5 राज्यों में हैं। इन 5 राज्यों में महाराष्ट्र, केरल, पंजाब, कर्नाटक और तमिलनाडु है। महाराष्ट्र में हालात फिर बिगड़ रहे हैं। यहां एक दिन में 10 हजार 216 नए मामले सामने आए हैं।

देश के 21 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में कोरोना के एक्टिव मामले एक हजार से भी कम हैं। कोरोना के सबसे कम मरीज अरुणाचल प्रदेश में हैं। यहां कोरोना के एक्टिव मामले केवल 3 हैं। इसके अलावा यूपी समेत देश के 18 राज्यों में कोरोना से किसी मौत की खबर नहीं है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें