Coronavirus: देश में कोरोना के मामलों में आई कमी, 24 घंटे में आए 46,254 नए केस

कोरोना के कुल एक्टिव केस 5,33,787 हैं, जिसमें बीते 24 घंटों में 7,618 केसों की कमी आई है। देश में कोरोना से अब तक 76,56,478 लोग ठीक हो चुके हैं।

coronavirus

नई दिल्ली: देश में कोरोना (Coronavirus) के मामलों में कमी आ रही है। बीते 24 घंटे में कोरोना के 46,254 नए केस सामने आए हैं और 514 मौतें हुई हैं। कोरोना के कुल मामलों की संख्या 83,13,877 हो गई है और कुल मौतें 1,23,611 हैं।

कोरोना के कुल एक्टिव केस 5,33,787 हैं, जिसमें बीते 24 घंटों में 7,618 केसों की कमी आई है। देश में कोरोना से अब तक 76,56,478 लोग ठीक हो चुके हैं और बीते 24 घंटों में 53,357 लोग डिस्चार्ज हो चुके हैं।

वहीं अगर कोरोना (Coronavirus) सैंपलिंग की बात करें तो 3 नवंबर तक 11,29,98,959 सैंपल्स की टेस्टिंग हुई है, जिसमें 12,09,609 सैंपल्स कल टेस्ट हुए।

वहीं अगर दिल्ली में कोरोना की बात करें तो हालात खराब हैं, जहां एक तरफ देश में कोरोना के मामलों में कमी आ रही हैं, वहीं दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं। दिल्ली में कोरोना विस्फोट हुआ है और 10 दिन में 50 हजार से ज्यादा नए मरीज आए हैं और करीब 400 मरीजों की मौत हुई है।

डोनाल्ड ट्रंप के बेटे ने नक्शे में कश्मीर को दिखाया पाकिस्तान का हिस्सा, भारत पर किया ये ट्वीट

बीते 24 घंटे में दिल्ली में कोरोना के 6725 नए मामले सामने आए हैं और 48 लोगों की मौत हुई है। दिल्ली में कोरोना के मरीजों की संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई है। दिल्ली में बीते 10 दिनों में कोरोना का एक दिन का औसत 5,062 रहा है। इस दौरान 394 मौतें हुई हैं।

दिल्ली में बीते 24 घंटों में 3610 लोग इलाज के बाद डिस्चार्ज हुए हैं। इस दौरान 59540 लोगों की टेस्टिंग की गई है। दिल्ली में कोरोना वायरस के कारण अब तक 6652 लोगों की मौत हो चुकी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें