Coronavirus: देश में संक्रमितों के आंकड़े पहुंचे 3 करोड़ 21 लाख के पार, दिल्ली में लगातार दूसरे दिन कोरोना से नहीं हुई किसी की मौत

ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 21 लाख के पार पहुंच गए हैं।

Coronavirus

File Photo

स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी आंकड़ों के मुताबिक, राजधानी दिल्ली (Delhi) में 12 अगस्त को लगातार दूसरे दिन कोरोना (Coronavirus) से किसी की जान नहीं गई।

भारत में कोरोना (COVID-19) के मामलों पर लगाम लगा है। ताजा अपडेट के मुताबिक, बीते 24 घंटे में कोरोना के 40 हजार से ज्यादा नए केस आए हैं। इसके साथ ही देश में संक्रमितों के आंकड़े 3 करोड़ 21 लाख के पार पहुंच गए हैं। इस दौरान 500 से अधिक लोगों की इस महामारी से मौत हो गई है और अब कोरोना से मरने वालों का कुल आंकड़ा 4 लाख 30 हजार के पार पहुंच गया है।

13 अगस्त को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों (Corona Updates) के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Covid-19) के 40,120 नए मामले सामने आए हैं। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 3,21,17,826 पर पहुंच गई है।

एनआईए ने शुरू की आतंकियों के लखनऊ कनेक्शन की जांच, गिरफ्तार अल-कायदा के सदस्यों से करेगी पूछताछ

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 585 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 4,30,254 हो गई है। भारत में इस वक्त 3,85,227 एक्टिव मामले हैं।

कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 3 करोड़ 13 लाख से अधिक हो गई है। लेटेस्ट आंकड़ों (Corona Updates) के मुताबिक, बीते 24 घंटे में 42,295 मरीज कोरोना से ठीक हुए हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 3,13,02,345 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

राहुल गांधी के बाद कांग्रेस के कई नेताओं का सोशल अकाउंट बंद, इस वजह से टि्वटर कर रहा कार्रवाई

वहीं, 16 जनवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान में अब तक 52,95,82,956 लोगों को कोरोना टीका लग चुका है, जिसमें बीते 24 घंटे में 57,31,574 लोगों को वैक्सीन लगी।

साथ ही देश में कोरोना (Covid-19) टेस्टिंग भी लगातार हो रही है। Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 12 अगस्त को 19,70,495 लोगों की कोरोना जांच की गई है। वहीं, देश में 12 अगस्त तक कुल 48,94,70,779 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

बिहार: पश्चिम चंपारण के गोनौली में नक्सलियों ने फैलाई दहशत, पोस्टर के जरिए दी जान से मारने की धमकी

राजधानी दिल्ली (Delhi) में 12 अगस्त को लगातार दूसरे दिन कोरोना (Coronavirus) से किसी की जान नहीं गई। स्वास्थ्य विभाग की तरफ से जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में बीते 24 घंटे में कोरोना के 49 नए मामले सामने आए और संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 14,36,938 पर पहुंच गया है।

ये भी देखें-

राजधानी में बीते 24 घंटों के दौरान 41 कोरोना संक्रमित मरीजों ने बीमारी को मात दी है। इसके साथ ही यह आंकड़ा बढ़कर 14,11,368 पहुंच गया है। दिल्ली में अब एक्टिव मरीजों की संख्या 502 है। राजधानी में कोरोना से अब तक 25,068 मरीजों की कोरोना से जान जा चुकी है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें