कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल कोरोना पॉजिटिव पाए गए, की ये अपील

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं।

Ahmed Patel

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। कांग्रेस के सीनियर नेता अहमद पटेल (Ahmed Patel) भी कोरोना संक्रमित पाए गए हैं। गुरुवार को उन्होंने ट्वीट करके इस बात की जानकारी दी। उन्होंने कहा कि बीते दिनों जो भी लोग उनके संपर्क में आए हैं, वह खुद को आइसोलेट करें।

अहमद पटेल ने ट्वीट कर कहा, ‘जांच में मेरे कोविड-19 से संक्रमित होने की पुष्टि हुई है। मैं हाल में अपने संपर्क में आए लोगों से अपील करता हूं कि वे खुद को आइसोलेट कर लें।’

बता दें कि बीते मंगलवार को उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू (M Venkaiah Naidu) भी कोरोना (Coronavirus) पॉजिटिव पाए गए थे। हालांकि उनकी पत्नी की रिपोर्ट निगेटिव आई थी।

ये भी पढ़ें- COVID-19: देश में कोरोना संक्रमण का आंकड़ा पहुंचा 63 लाख के पार, 24 घंटे में आए 86,821 नए मामले

बता दें कि 1 अक्टूबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) के 86,821 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 63,12,585 पर पहुंच गई है।

वहीं, पिछले 24 घंटों में कोरोना से 1,181 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (COVID-19) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 98,678 हो गई है। भारत में इस वक्त 9,40,705 मामले एक्टिव हैं।

वहीं, कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 52 लाख से अधिक हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, अब तक कुल 52,73,202 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें