Coronavirus: महामारी से लड़ने के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने बनाया PM-CARES फंड, अक्षय कुमार ने दान किए 25 करोड़

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 28 मार्च को देशवासियों से कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ मदद की अपील की। इसके लिए पीएम केयर्स (PM-CARES) फंड बनाया गया है।

Coronavirus

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) ने 28 मार्च को देशवासियों से कोरोना (Coronavirus) के खिलाफ मदद की अपील की। इसके लिए पीएम केयर्स (PM-CARES) फंड बनाया गया है जिसमें हर कोई स्वेच्छा से मदद कर सकता है। अगर आप भी इस फंड में कुछ डोनेट करना चाहते हैं तो इसके लिए अकाउंट नंबर समेत तमाम जानकारियां दी गई हैं।

Coronavirus

डोनेशन का काम घर बैठे डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड, इंटरनेट बैंकिंग, यूपीआई और RTGS/NEFT की मदद से किया जा सकता है। पीएम मोदी ने आज ट्वीट करके लोगों से मदद करने की अपील भी की है। पीएम मोदी ने ट्वीट करके लिखा, ‘यह फंड कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से उपजे इन विपरीत परिस्थितियों में जरूरतमंदों तक मदद पहुंचाने का जरिया बनेगा।’

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, ‘मैं अपने देशवासियों से अनुरोध करता हूं कि वे पीएम केयर फंड में अपनी इच्‍छा अनुसार दान करें। आने वाले समय में ऐसी परिस्थिति से निपटने में सरकार की मदद होगी। जो लोग बढ़-चढ़ कर दान कर रहे हैं मैं उनकी भावनाओं का सम्मान करता हूं।’

प्रधानमंत्री ने देश के तमाम रेडियो जॉकी से वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए बात की और उन्हें इस मुहिम में शामिल होने की अपील की। पीएम मोदी ने कहा कि रेडियो जॉकी की मदद से हम देश के हर नागरिक को कोरोना (Coronavirus) को लेकर जागरूक करना चाहते हैं।

पीएम मोदी की अपील के कुछ ही मिनट बाद अभिनेता अक्षय कुमार ने इस फंड में 25 करोड़ रुपये दान दिए। अक्षय कुमार ने ट्वीट किया, ‘ये ऐसा वक्त है जब किसी भी इंसान की जान की कीमत सबसे ज्‍यादा है। ऐसे में मदद के लिए हर जरूरी कदम हमें उठाने होंगे। ऐसे अहम वक्त में मैं अपनी सेविंग्स से 25 करोड़ रुपये की मदद करता हूं। क्योंकि जान है तो जहान है।’

COVID-19: कोरोना के खिलाफ मैदान में उतरी भारतीय सेना, लॉन्च किया ‘ऑपरेशन नमस्ते’

पीएम मोदी की अपील पर IAS एसोसिएशन ने पीएम केयर्स फंड (PM-CARES) के लिए 21 लाख दान की घोषणा की है। एसोसिएशन के सभी मेंबर्स कम से कम एक दिन की सैलरी दान में देंगे।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें