Coronavirus: देश में संक्रमितों की संख्या 52 लाख के पार, बीते 24 घंटे में 96 हजार से ज्यादा नए केस

Coronavirus: कोरोना वायरस के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52 लाख के पार हो गई है।

Coronavirus

Coronavirus: देश में 17 सितंबर तक 6,15,72,343 कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए हैं, इनमें से 10,06,615 टेस्ट कल किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52 लाख के पार हो गई है। 

कोरोना वायरस (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। देश में कोरोना संक्रमितों की संख्या 52 लाख के पार हो गई है। बीते 24 घंटे में 96,424 नए केस सामने आए हैं और 1,174 लोगों की मौत हुई है।

देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामलों की संख्या 52,14,678 है, जिसमें 10,17,754 एक्टिव केस हैं और 41,12,552 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। वहीं देश में कोरोना की वजह से 84,372 लोगों की मौत हुई है। ये जानकारी स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है।

ये भी पढ़ें- चीन के बाद सामने आई नेपाल की हरकत, स्कूल की किताब में भारत के खिलाफ पढ़ाया जा रहा प्रोपेगेंडा

इसके अलावा देश में 17 सितंबर तक 6,15,72,343 कोरोना के सैंपल टेस्ट किए गए हैं, इनमें से 10,06,615 टेस्ट कल किए गए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

बता दें कि 17 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 97,894 नए मामले सामने आए थे। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 51,18,254 पर पहुंच गई थी। इस दौरान 1,132 मरीजों की मौत हुई थी।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें