Coronavirus: देश में कोरोना का कोहराम जारी, 24 घंटे में 88 हजार से ज्यादा नए केस, 1124 की मौत

देश में कोरोना (Coronavirus) के कुल मामले 59,92,533 हैं, जिनमें 9,56,402 एक्टिव केस हैं और 49,41,628 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

Coronavirus

अगर कोरोना (Coronavirus) टेस्टिंग की बात करें तो 26 सितंबर तक देश में 7,12,57,836 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 9,87,861 सैंपल कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने दी है।

देश में कोरोना (Coronavirus) के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। बीते 24 घंटे में 88,600 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं और 1,124 लोगों की मौत हुई है। ये आंकड़ा स्वास्थ्य मंत्रालय ने जारी किया है।

देश में कोरोना के कुल मामले 59,92,533 हैं, जिनमें 9,56,402 एक्टिव केस हैं और 49,41,628 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं। देश में कोरोना की वजह से कुल 94,503 लोगों की मौत हुई है।

ये भी पढ़ें- बिहार: विधानसभा चुनाव के दौरान नक्सली कर सकते हैं नापाक हरकत, पुलिस के साथ अर्द्धसैनिक बलों की होगी तैनाती

वहीं अगर कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो 26 सितंबर तक देश में 7,12,57,836 सैंपल्स टेस्ट किए गए हैं, जिनमें से 9,87,861 सैंपल कल टेस्ट किए गए। ये जानकारी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) ने दी है।

बता दें कि कोरोना से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी बढ़ी है। कोरोना वायरस (COVID-19) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या 49 लाख से ज्यादा हो गई है। आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 4 दिनों में सबसे अधिक मरीज कोरोना से उबरे हैं। इसके साथ ही अब तक कुल 49,41,628 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

ये भी देखें- 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें