भारत में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या बढ़ कर हुई 298

अभी तक देशभर में 72 लैब कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच कर रही है। इनमें अब तक साढ़े 12 हजार सैंपल की जांच कर रही है। जिसमें 166 सैंपल पॉजिटिव मिले हैं।

Coronavirus

फाइल फोटो।

कोरोना वायरस (Coronavirus) के बढ़ते खौप के बीच एक राहत की बात ये है कि देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) अभी तक स्टेज 3 (कम्युनिटी स्प्रेड) नहीं हुआ है। अभी तक जितने भी केस पाए गए हैं, वह सभी ट्रेवल हिस्ट्री वाले और उनके संपर्क में आने वाले लोगों में पाया गया है। इस बात की जानकारी इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च (ICMR) की और से दी गई है।

Coronavirus

 

अभी तक देशभर में 72 लैब कोरोना वायरस (Coronavirus) की जांच कर रही है। कम्यूनिटी स्प्रेड की स्थिति से फिलहाल भारत काफी दूर है। ऐसे में भारत सरकार ने एहतियातन सभी सार्वजनिक स्थानों जैसे मॉल‚ न्यायालय‚ कार्यालय‚ होटल‚ अस्पताल एवं रिहायशी परिसरों आदि में थर्मल स्क्रीनिंग आवश्यक की गई। इसके साथ ही सार्वजनिक स्थान पर जाने वाले प्रत्येक व्यक्ति के थर्मल स्क्रीनिंग के लिए प्रयास जारी।

प्रधानमंत्री की देश से अपील

  • देशवासी सतर्क रहें‚ सजग रहें और आने वाले कुछ सप्ताह तक घर से न निकलें
  • 60-65 वर्ष व्यक्ति अभी कुछ सप्ताह घरों से बाहर नहीं निकलें
  • कारोबार‚ दफ्तर का कामकाज जितना हो सके‚ घर से ही करें
  • कर्मियों के सेवा नहीं दे पाने पर नियोक्ता उनके आर्थिक हितों का ख्याल रखें
  • घरों पर सेवा देने वाले कर्मियों की गैर–हाजिरी पर वेतन न काटें‚ मानवीय व्यवहार करें
  • खाने–पीने की चीजों का संग्रह न करें‚ सरकार इसकी आपूर्ति बनाए रखेगी
  • रूटिन चेकअप के लिए अस्पताल जाने से परहेज करें
  • वित्त मंत्री की अध्यक्षता में गठित कार्यबल से आवश्यक फैसले लेने का आग्रह
  • आशंकाओं और अफवाहों से बचे

एहतियाती कदम

  • शिया समुदान ने जुमे की नमाज रद्द की। इसका फैसला मरजा की सलाह पर किया गया है।
  • अगले आदेश तक हाजी अली दरगाह और डिब्बा वाला सेवा बंद
  • खाटूश्यामजी और मेहंदीपुर बालाजी मंदिर दर्शनार्थियों के लिए बंद
  • पंजाब में सार्वजनिक परिवहन सेना पर रोक लगाई गई
  • मिर्जापुर का विंध्याचल धाम दर्शनार्थियों के लिए हुआ बंद
  • पश्चिम बंगाल के आईआईईईएसटी ने 15 अप्रैल तक कक्षाओं को निलंबित किया
  • रेलवे ने 31 मार्च तक 84 और ट्रेनों को रद्द किया। अब तक 155 ट्रेनें रद्द हुईं।
  • मुंबई में एसी लोकल ट्रेन सेवाओं पर 31 मार्च तक रोक
  • महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने की सलाह, अनावश्यक रूप से घर से न निकलें

Live: दिल्ली गैंगरेप के चारों दोषियों को 5.30 बजे दी गई फांसी, 7 साल बाद मिला इंसाफ

दिल्ली सरकार की गाइडलाइन

  • होम कोरेन्टाइन की अनुमति हाथ पर मोहर लगाने के उपरान्त और भारत सरकार के नियमों के तहत दी जाए। होम कोरेन्टाइन के पड़ोसियों को सतर्कता बरतने को कहा जाए। जिस आवासीय परिसर में होम कोरेन्टाइन के लोग रह रहे हैं उनकी जानकारी आरडब्ल्यूए के पदाधिकारी और उनके पड़ोसियों को भी दी जाए। लोगों को जागरूक करने के लिए एक उचित प्रणाली भी बनाई जाए।
  • निजी क्षेत्र के कर्मचारियों को जहां तक संभव हो घर से कार्य करने की सलाह दी जाए।
  • सम्पर्क रहित डिजिटल लेनदेन (यूपीआई आदि) को बढ़ावा दिया जाए
  • ट्रैफिक पुलिस द्वारा शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के परीक्षण पर रोक
  • कोरेन्टाइन लोग जो कि पेड होटल के कमरों में रह रहे हैं‚ उनके लिए टैक्स में छूट
  • सार्वजनिक स्थानों पर थूकने पर सख्त जुर्माना और सजा। लोगों को खांसते समय उचित खांसी शिष्टाचार का पालन करने के लिए शिक्षित किया जाए
  • इस महामारी को रोकने के लिए सूचना‚ शिक्षा और विभिन्न संचार माध्यमों से लोगों में जागरूकता फैलाई जाए। सघन जागरूकता और संवेदीकरण अभियान से इस संक्रमण के प्रसार की रोकथाम में मददगार साबित होंगे
  • सरकारी और निजी क्षेत्र में आईसीयू‚ बेड और वेन्टिलेटर की उपलब्धता सुनिश्चित करने के लिए एसओपी बनाने पर जोर।
  • सचिव स्वास्थ्य के अन्तर्गत स्वास्थ्य विभाग में और अफसरों की तैनाती की जाए। संबंधित जिला अधिकारी क्वारेन्टाइन यात्रियों की देखभाल के लिए अन्य जिलों/विभागों से प्रतिनियुक्ति पर कर्मियों को तैनात कर सकते हैं
  • बाजार जाने की आवश्यकता को कम करने के लिए विभिन्न आवासीय क्षेत्रों में आवश्यक चिकित्सा वस्तुओं के साथ–साथ दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं के लिए मोबाइल वैन के प्रावधान के लिए निर्देश जारी किए गए
  • दिल्ली में सभी शॉपिंग माल को रोजाना कीटाणुरहित किया जाए‚ आगंतुकों के लिए मुख्य प्रवेश द्वार और व्यक्तिगत दुकानों पर पर्याप्त संख्या में हैंड सेनिटाइजर की उपलब्धता होनी चाहिए। हैंड़ सेनिटाइजर से हाथों की सफाई के बाद ही किसी को प्रवेश की अनुमति दी जानी चाहिए।

इधर, देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) से पीड़ितों के मामले बढ़ते ही जा रहे हैं। यह आंकड़ा अब  298 तक पहुंच गया है। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक, अभी तक भारत में कुल 298 लोग COVID19 (कोरोना वायरस) पॉजिटिव पाए गए हैं।

 

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें