Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमण ने फिर तोड़ा रिकॉर्ड, आंकड़े पहुंचे 9 लाख के पार

14 जुलाई (मंगलवार) को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 28,498 नए COVID-19 मामले आए सामने आए हैं।

Coronavirus

file photo

भारत में कोरोना वायरस (Coronavirus) का संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, देश में कोरोना के कुल मामले नौ लाख के पार जा चुके हैं। 14 जुलाई (मंगलवार) को केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के मुताबिक, पिछले 24 घंटे में 28,498 नए COVID-19 मामले आए सामने आए हैं। एक दिन में दर्ज किया गया यह अब तक का सबसे अधिक आंकड़ा है। वहीं,  बीते 24 घंटों में कोरोना से 553 लोगों की मौत हुई है। 

इसके साथ ही देश में कुल संक्रमितों की संख्या 9,06,752 हो गई है, जिनमें से 3,11,565 सक्रिय मामले हैं। बता दें कि भारत ने कोरोना वायरस (Coronavirus) फैलने के 166 दिनों में नौ लाख मामलों का आंकड़ा पार कर लिया है। वहीं, देश में कोरोना (COVID-19) से जान गंवाने वाले लोगों की संख्या बढ़कर, 23,727 हो गई है। देश में अभी तक कुल 5,71,460 लोग इस वायरस से ठीक हो चुके हैं।

जम्मू पहुंचे सेना प्रमुख एमएम नरवणे, घुसपैठ और संघर्ष विराम उल्लंघन पर पाक को चेताया

लेटेस्ट आंकड़ों के अनुसार, देश में फिलहाल रिकवरी रेट 63.02% चल रहा है। वहीं, पॉजिटिविटी रेट 9.95% है। वायरस फैलने के बाद से 13 जुलाई तक 1,20,92,503 सैंपलों की जांच की जा चुकी है। वहीं, अकेले 13 जुलाई को 2,86,247 सैंपलों की जांच की गई है। देश में पिछले 24 घंटों में पांच राज्यों- महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में कोरोना (Coronavirus) संक्रमितों के सबसे अधिक मामले सामने आए हैं।

आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में महाराष्ट्र में कोरोना के 6,497 नए केस सामने आए हैं। दूसरे नंबर पर तमिलनाडु है। यहां कोरोना के 4, 328 नए मामले दर्ज किए गए। इसके बाद कर्नाटक में 2,738 कोरोना के नए मामले, आंध्र प्रदेश में 1,935 केस और उत्तर प्रदेश में कोविड-19 (COVID-19) के 1,654 नए मामले सामने आए हैं।

वहीं, पिछले 24 घंटों में महाराष्ट्र, कर्नाटक, तमिलनाडु, दिल्ली और आंध्र प्रदेश में कोरोना से सबसे अधिक मौतें हुई हैं। पिछले 24 घंटों में कोरोना (Coronavirus) से महाराष्ट्र में सबसे अधिक 193 लोगों की मौत हुई है। इसके बाद कर्नाटक में 73, तमिलनाडु में 66, दिल्ली में 40 और आंध्र प्रदेश में 37 लोगों की मौत कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण से हुई है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें