Coronavirus: भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 10 लाख के पार, बीते 24 घंटों में सामने आए रिकॉर्ड मामले

देश में हर दिन संक्रमण के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 10 लाख पार कर गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों में भारत में COVID-19 के 34,956 मामले सामने आए हैं। यह अब तक का एक दिन में दर्ज किया गया सबसे अधिक आंकड़ा है।

coronavirus

भारत में कोरोना (Coronavirus) भयानक रूप लेता जा रहा है। हर दिन संक्रमण के नए मामले रिकॉर्ड तोड़ रहे हैं। देश में कोरोना के मरीजों का आंकड़ा 10 लाख पार कर गया है। स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय की जानकारी के अनुसार, बीते 24 घंटों में भारत में COVID-19 के 34,956 मामले सामने आए हैं। यह अब तक का एक दिन में दर्ज किया गया सबसे अधिक आंकड़ा है।

इसके साथ ही देश में कोरोना के 10,03,832 केस हो गए हैं। वहीं, बीते 24 घंटों में कोविड-19 के 687 मरीजों की मौत हुई है। अब तक देशभर में कुल 25,602 लोगो की मौत कोरोना से हुई है। देश में अब कोरोना (Coronavirus) के कुल 3,42,473 सक्रिय मामले हैं और 6,35,757 लोग इस महामारी को मात दे चुके हैं।

समझौते की शर्तों पर अमल नहीं कर रहा धुर्त चीन, पैंगोंग और डेप्संग में अभी भी चीनी सेना का दबदबा

बता दें कि इससे पहले बुधवार को रिकॉर्ड 32,695 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले थे। हालांकि, एक राहत की बात जरूर है कि हमारे देश में लोग तेजी से स्वस्थ भी हो रहे हैं। देश में मरीजों के स्वस्थ होने की दर  लगभग 63 फीसदी है जबकि मृत्यु दर महज 2.55 फीसदी है। स्वास्थ्य मंत्री डॉ. हर्षवर्धन ने ट्वीट कर जानकारी दी कि देश में अब कोरोना वायरस रिकवरी रेट 63.25 फीसदी हो चुकी है।

स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने कहा कि देश में कोविड-19 संक्रमण के ज्यादातर मामले मामूली लक्षण वाले हैं। मात्र 0.32 फीसदी मरीज वेंटिलेटर पर हैं और 3 फीसदी से भी कम मरीजों को ऑक्सीजन की जरूरत है।

कोरोना की वैक्सीन बनाने की होड़ में रूस निकला आगे, 15 अगस्त से पहले लांच होगी दुनिया की पहली वैक्सीन

बता दें कि कोरोना (Coronavirus) से सबसे अधिक प्रभावित राज्य महाराष्ट्र में यह आंकड़ा 3 लाख के करीब पहुंच गया है। यहां अब तक कोरोना वायरस के 2,84,281 मामले सामने आ चुके हैं। वहीं 11,194 लोगों की कोरोना के कारण मौत हो चुकी है। महाराष्ट्र में मुंबई कोरोना के सबसे ज्यादा चपेट में है। मुंबई में अब तक 97,950 कोरोना मरीजों की पुष्टि हो चुकी है। वहीं कोरोना के कारण मुंबई में 5,523 लोगों की जान जा चुकी है।

इसके बाद तमिलनाडु का नंबर है। यहां कोरोना संक्रमितों का कुल आंकड़ा 1,56,369 हो चुका है। इसके बाद दिल्ली कोविड-19 (COVID-19) से सबसे अधिक जूझ रही है। पिछले 24 घंटों में यहां कोरोना वायरस (Coronavirus) के 1652 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही दिल्ली में अब तक कुल 1,18,645 मामले सामने आ चुके हैं। फिलहाल यहां कोरोना के 17,407 एक्टिव केस हैं।

पुण्यतिथि विशेष: न्यू थियेटर्स की सबसे महंगी गायिका थीं अभिनेत्री कानन देवी

वहीं, दिल्ली में पिछले 24 घंटों में 58 मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो गई। इसके साथ ही राजधानी में अब तक कुल 3,545 मरीजों की कोरोना वायरस के कारण मौत हो चुकी है। कर्नाटक में कोविड-19 (COVID-19) के कुल मामलों की संख्या 51,422 हो चुकी है। वहीं, राज्य में 19,729 मरीज ठीक चुके हैं। यहां कोरोना (Coronavirus) से अभी तक 1032 लोगों की जान जा चुकी है। इसके अलावा गुजरात में अब तक कोरोना के कुल 45,481 मामले दर्ज किए गए हैं।

देश के कई राज्यों ने कोरोना के बढ़ते मामले को देखते हुए फिर से अपने शहरों को लॉकडाउन (Lockdown) करना शुरू कर दिया है। बिहार में 16 से 31 जुलाई तक लॉकडाउन लगाया गया है। लॉकडाउन के दौरान धार्मिक स्थलों और पार्कों को पूरी तरह बंद रखने के आदेश दिए गए हैं। धार्मिक, सामाजिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक, मनोरंजन और खेल-कूद समेत तमाम भीड़-भाड़ वाले आयोजन नहीं होंगे।

उत्तर प्रदेश सरकार ने सप्ताहांत में शनिवार, रविवार को पूरे राज्य में लॉकडाउन लागू करने का फैसला किया है। इससे पहले कर्नाटक और तमिलनाडु ने रविवार तक लॉकडाउन लगा रखा है। गौरतलब है कि आने वाले दिनों में बेंगलुरु और पुणे समेत कई शहरों के अधिकारी अलग-अलग अवधियों के लिए लॉकडाउन फिर से लागू करने की तैयारी कर रहे हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें