Coronavirus: देश में 85 लाख के पार हुआ कोरोना संक्रमण का आंकड़ा, दिल्ली में हालात बिगड़े

देश में कोरोना के एक्टिव केस 5,12,665 हैं और उनमें बीते 24 घंटों में 3,967 केसों की कमी हुई है। देश में अब तक 78,68,968 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं।

coronavirus

दिल्ली में कोरोना (coronavirus) की वजह से हालात फिर से खराब हो रहे हैं। यहां बीते 5 दिनों से हर दिन 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं।

नई दिल्ली: देश में कोरोना (coronavirus) के मामलों में बढ़ोतरी जारी है। बीते 24 घंटों में 45,674 नए केस सामने आए हैं और 559 मौतें हुई हैं। देश में कोरोना के कुल मामले 85,07,754 हैं और कुल 1,26,121 मौतें हुई हैं।

देश में कोरोना के एक्टिव केस 5,12,665 हैं और उनमें बीते 24 घंटों में 3,967 केसों की कमी हुई है। देश में अब तक 78,68,968 लोग कोरोना से ठीक हो चुके हैं और बीते 24 घंटों में 49,082 लोग डिस्चार्ज हुए हैं।

वहीं अगर कोरोना टेस्टिंग की बात करें तो देश में 7 नवंबर तक कुल 11,77,36,791 सैंपल्स टेस्ट हुए हैं। इसमें 11,94,487 सैंपल्स कल टेस्ट हुए। ये जानकारी ICMR ने दी है।

वहीं दिल्ली में कोरोना की वजह से हालात फिर से खराब हो रहे हैं। यहां बीते 5 दिनों से हर दिन 5 हजार से ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं। बीते 24 घंटे में दिल्ली में 6953 नए मामले सामने आए हैं और 79 लोगों की मौत हुई है। ये जानकारी दिल्ली के स्वास्थ्य विभाग ने दी है।

अमेरिका के अगले राष्ट्रपति होंगे जो बाइडेन, भारतीय मूल की कमला हैरिस पहली महिला उप-राष्ट्रपति

वहीं दिल्ली में कोरोना के 40258 एक्टिव केस हैं और पहली बार एक्टिव केस 40 हजार के पार पहुंच गए हैं। इनमें 24100 संक्रमित होम आइसोलेशन में हैं।

हालांकि दिल्ली में अब तक कुल 3, 83, 614 कोरोना संक्रमित ठीक हो चुके हैं। बीते 24 घंटों में यहां 6338 लोग ठीक हुए हैं।

वहीं दिल्ली में बीते 24 घंटों में 57433 टेस्ट हुए हैं. कोरोना की संक्रमण दर 12.11 फीसदी है और रिकवरी रेट भी 89.05 फीसदी पहुंच गया है। यहां डेथ रेट 1.61 है।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें