Coronavirus Updates: भारत में कोरोना का तांडव जारी, संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 49 लाख के पार

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के मामलों ने 49 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 83 हजार से अधिक मामले सामने आए।

Coronavirus

पिछले 24 घंटों में 1,054 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 80,776 हो गई है।

भारत में कोरोना (Coronavirus) संक्रमण के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। देश में कोरोना के मामलों ने 49 लाख का आंकड़ा पार कर लिया है। ताजा आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटे में कोरोना के 83 हजार से अधिक मामले सामने आए। वहीं इस दौरान 1,000 से भी अधिक मरीजों की जान गई है।

15 सितंबर को स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से जारी ताजा आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों में COVID-19 के 83,809 नए मामले सामने आए। जिसके बाद कुल संक्रमितों की संख्या 49,30,237 पर पहुंच गई है।

जम्मू कश्मीर: सुरक्षाबलों के सामने दोहरी चुनौती, सीमापार से आतंकी घुसपैठ और घाटी से गायब हो रहे नौजवानों ने उड़ाई जवानों की नींद

वहीं, पिछले 24 घंटों में 1,054 मरीजों की मौत हुई है, जिसके बाद देश में अब तक कोरोना वायरस (Coronavirus) की वजह से मरने वालों की कुल संख्या 80,776 हो गई है। भारत में इस वक्त 9,90,061 मामले एक्टिव हैं।

वहीं, कोरोना वायरस (Coronavirus) से ठीक होने वाले मरीजों की संख्या भी 38 लाख से अधिक हो गई है। इसके साथ ही अब तक कुल 38,59,400 मरीज कोरोना वायरस को मात देकर ठीक होने में कामयाब हो चुके हैं।

ये भी देखें-

Indian Council of Medical Research (ICMR) के मुताबिक, 14 सितंबर को 10,72,845 लोगों की जांच की गई है। वहीं देश में 14 सितंबर तक कुल 5,83,12,273 लोगों के सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं।

Hindi News के लिए हमारे साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम, यूट्यूब पर जुड़ें और डाउनलोड करें Hindi News App

यह भी पढ़ें